अधिवक्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

अधिवक्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

सकलडीहा तिराहे पर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर सकलडीहा तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा की शुरुआत किया |

तिरंगा यात्रा निकाली

सकलडीहा चंदौली। सकलडीहा तिराहे पर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर सकलडीहा तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण  तिरंगा यात्रा की शुरुआत किया। सभी अधिवक्तागणों ने अपने हाथों में तिरंगा फहराते हुए हर घर तिरंगा के तहत तिरंगा यात्रा निकाली और पूरे कस्बा में भ्रमण करते हुए तहसील पर पहुंचे। 


 सकलडीहा तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता व संरक्षक अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज सकलडीहा के अलीनगर तिराहे पर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित  किया गया था,  जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने बारी-बारी से बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण  की। 


इसके पश्चात जितने भी अधिवक्ता गण  वहां पर मौजूद थे सभी लोग अपने अपने हाथों में भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए पूरे नगर में भ्रमण का कार्य किया और इसी के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भी धार देने की कोशिश की गई ।


 वही जिस समय सकलडीहा तिराहे पर अधिवक्ता एकत्रित होने लगे तो अधिवक्ताओं के  जनसमूह को देखने के लिए और भी राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई । जिसके बाद एक बार तो सकलडीहा तिराहा पूरी तरह से जाम की स्थिति में दिखने लगी, फिर सभी अधीवक्ताओं ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सारे कार्यक्रम को शांति ढंग से  जुलूस के रूप में तिरंगा फहराते हुए अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गए।