पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी और उसके तीन साथी गिरफ्तार

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी और उसके तीन साथी गिरफ्तार

बड़ा बघाड़ा के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी और उसके तीन साथी गिरफ्तार हो गए, जो कटरा और सोरांव में हुई लूट में शामिल रहे हैं |

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़. Photo- PNP

By:
 Purvanchal News Print 
प्रयागराज। रविवार की देर रात बड़ा बघाड़ा के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी और उसके तीन साथी गिरफ्तार हो गए, जो कटरा और सोरांव में हुई लूट में शामिल रहे हैं ।

एसपी ने बताया कि बीती  रात में बड़ा बघाड़ा के पास चेकिंग चल रही थी। तभी एक बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई, इसमें एक बदमाश शहंशाह निवासी प्रतापगढ़ को गोली लगी है। उसे इलाज के लिए स्वरूपरानी में भर्ती कराया गया है।

उसके साथ तीन अन्य बदमाश वाशिद, शक्ति और शीबू भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।। इसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। इन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एसपी गंगापार ने सोमवार को बताया कि पकड़ें गए बदमाश कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मनमोहन पार्क स्थित कारोबारी से छह लाख रुपये की लूट व सोरांव में पेट्रोल पम्प पर हुई लूट की घटना में ये बदमाश शामिल थे। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें व अन्य गतिविधियां  |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.