बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के समीप महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के समीप महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के समीप डाउन ट्रैक पर एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली |

फोटो -मृत महिला का क्षत-विक्षत ट्रैक पर पड़ा शव

धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के समीप डाउन ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली |


प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार की अल सुबह साढ़े छः बजे एक 26 वर्षीय  महिला ने बहोरा स्टेशन के समीप डाउन ट्रैक पर पीडीडीयू जंक्शन से पटना जंक्शन जा रही ईयमयू स्पेशल ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी | 

Also Read: बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति का शव


जमानियां स्टेशन की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक धीना जितेंद्र कुमार ने धीना पुलिस को दी स्टेशन अधीक्षक के मेमो पर थानाध्यक्ष धीना विपिन कुमार सिंह , सब इंस्पेक्टर शिव बाबू यादव, पुलिस फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को ट्रैक से बाहर कर शिनाख्त करायी गयी |


पता चला कि वह महिला अनीता देवी 26 वर्ष धीना थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी महुँजी के मुरलीपुर बयानपुर गाँव के रामप्रसाद उर्फ़ मिथुन बिन्द से काफ़ी दिन पूर्व शादी हुई थी उसका मायका गाजीपुर जनपद के जमानिया कोतवाली के तियरी गाँव था |


आत्महत्या का कारण पारिवारिक आपसी कलह बताया जा रहा है उसके दो छोटे बच्चे हैं |घटना के बाद मृतका के ससुराल मुरली पुर व मायका तियरी के लोग मौके पर पहुंच गये थे | पुलिस ने मृतका के शव को आवश्यक कार्यवाही कर जिला अस्पताल चंदौली पोस्ट मार्टम हेतु भेंज दिया | मृतका महेंद्र बिन्द मुरली पुर निवासी की ज्येष्ठ पतोहू थी |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.