छत्तीसगढ़ के बस्तर में बस और कार की भीषण टक्कर में पांच युवकों की मौत

छत्तीसगढ़ के बस्तर में बस और कार की भीषण टक्कर में पांच युवकों की मौत

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कोतवाली थानांतर्गत ग्राम मेटावाड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर करीब साढ़े तीन बजे बस और कार की भीषण टक्कर में पांच युवकों की मौत की खबर है। 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कोतवाली थानांतर्गत ग्राम मेटावाड़ा के पास आज शुक्रवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर करीब साढ़े तीन बजे बस और कार की भीषण टक्कर में पांच युवकों की मौत की खबर है। बताया है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए कार के हिस्सों को गैस कटर से काट पड़ा। इस हादसे के बाद बस ड्राइवर को गिरफ्तार हो चूका है।


नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि पायल ट्रैवल्स की बस यात्रियों को लेकर रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही थी। ज्योहीं आसना के आगे मेटावाड़ा पुल के आगे बड़ी विपरीत दिशा की ओर एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। यह घटना सुबह करीब 3.30 बजे हुई, जिसमें कार में सवार पांच युवकों की मौत हो गई।


पुलिस के अनुसार कार के सामने की सीट पर बैठे दो युवकों के शव बुरी तरह से फंस गए थे, जिसे गैस कटर से कार की बॉडी को काटकर शवों को निकालने में चार घंटे लग गए। दुर्घटना में चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक युवक ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान दिनेश सेठिया, गौतम गाइन निवासी मारकेल, सचिन सेठिया निवासी नगरनार, अभिषेक सेठिया निवासी जगदलपुर, शाकिब खान छिंदगढ़ जिला सुकमा निवासी के तौर पर हुई है। इन सभी की उम्र लगभग 24 से 25 वर्ष है ।


पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से बस चालक व परिचालक फरार हो गए थे।लेकिन बाद में बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि पायल ट्रैवल्स की बस में कुल 35 यात्री सवार थे, जिन्हें कोई चोट नहीं आई है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligra.