एडीएम उमेश कुमार मिश्रा ने नायब तहसीलदार संग आज तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बर्बाद फसलों का जायजा लिया|
सकलडीहा, चंदौली। एडीएम उमेश कुमार मिश्रा ने नायब तहसीलदार संग आज तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जिला प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर लगातार कड़े निर्देश जारी किए जा रहे हैं |
वहीं अपर जिलाधिकारी एवं बाढ़ प्रभारी नायब तहसीलदार रवि रंजन बाढ़ प्रभावित किसानों से बातचीत कर जल्द से जल्द उनकी समस्याओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्वाशन दिए। वहीं, बाढ़ प्रभावित गांव मुकुंदपुर, नादी, गौसपुर, सैदपुर, दीया, पसहटा, चकरा, गद्दोचक, नेकनामपुर, कोरी सहित कुल 19 गांव का दौरा कर बर्बाद हुयी फसलों का जायजा लिया |
सरकरी मशीनरी के मुताबिक लगभग 231 हेक्टेयर फसल प्रभावित होती नजर आ रही है। अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित किसानों से बातचीत कर जल्द ही प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर तहसील सकलडीहा के कई राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें व अन्य गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.