हेतम खां के किले हेतमपुर में सैलानियों की उमड़ रही भारी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था नदारद

हेतम खां के किले हेतमपुर में सैलानियों की उमड़ रही भारी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था नदारद

पुरातत्व विभाग ने जब से हेतम खां किले को अपनी देख-रेख में लिया है, तब से  सैलानियों की काफी भीड़ पहुंच रही है | धीरे-धीरे ही सही लेकिन फोर्ट अपनी पुरानी पहचान कायम करने की तरफ़ तेज़ी से बढ़ रहा है |

फोटो -हेतम खां के किले पर पहुंचे सैलानी 
By: Purvanchal News Print

चंदौली। जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव स्थित हेतम खां के किले पर इस समय सैलानियों की काफी भीड़ पहुंच रही है। पुरातत्व विभाग ने जब से इस किले को अपनी देख रेख में लिया है, तब से धीरे धीरे ही सही लेकिन फोर्ट अपनी पुरानी पहचान कायम करने की तरफ़ तेज़ी से बढ़ रहा है। 


लोगों का  कहना है कि फोर्ट से मुख्य सड़क व अन्य मार्गों पर लाइट व सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने से भय जैसा वातावरण दिखने लगता है। देश अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में देश की 75वीं आजादी पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। 


ऐसे में पुरातत्व विभाग द्वारा भी हेतमपुर फोर्ट को रंगीन लाइटों से सजाया है। जैसे ही शाम होती है, लाइटें जल उठती हैं। पुराना किला तिरंगे झण्डे की शक्ल में नहा उठता है। जोशीले नौजवानों द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे से पूरा किला गूंज उठता है।


लोगों के मूंह से बरबस निकल जाता है। वाह ! क्या खूबसूरत नजारा है। इसे देखने के लिए आस पास ही नहीं बल्कि दूर दराज के भी महिलायें -पुरुष पहुंच रहे हैं। जिनका आना जाना देर रात तक लगा रहता है। विदित हो कि जब से पुरातत्व विभाग ने अपने हाथ में इस कोर्ट को लिया है तब से इसकी फिज़ा ही बदल गई है। जहां दिन में कोई आना नहीं चाहता था, वहीं अब रात में भी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। 


ऐसे  में लोगों को विशेष रूप से खलता है। यहां न कुछ कमियां हैं जो खटक रही हैं। आस पास, दूर दराज की महिलाएं भी आकर किले की तिरंगे की लाइटिंग व्यवस्था देख रहीं हैं। किला परिसर व रास्ते में लाइट की व्यवस्था नहीं है, न ही रोज़ाना उमड़ रही हजारों की भीड़ व महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था नगण्य है। पुलिस का इंतजाम न होने से कभी भी कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है। 


बताया जाता है कि दिन में तो महिलाएं पुरुष सुहाने मौसम का आनन्द हरी-हरी घास पर बैठकर पार्क का आनन्द उठा कर चल देते हैं। पर लेकिन जैसे ही  शाम होती है लाइटिंग का नज़ारा देखने के लिए रुके लोगों के लिए पुलिस व लाइटिंग की व्यवस्था बेहद जरूरी है। 


इस बाबत ग्राम प्रधान सतीश उपाध्याय ने कहा कि फोर्ट को पुरातत्व विभाग ने ले लिया है, इस कारण अब गांव सभा के मद से कोई कार्य नहीं हो सकता है । रास्ते पर लाइटिंग की व्यवस्था धन उपलब्ध होते ही करा दी जाएगी। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligra.