परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क वापस कराने को लेकर तीसरे दिन भी छात्रों का आमरण अनशन जारी

परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क वापस कराने को लेकर तीसरे दिन भी छात्रों का आमरण अनशन जारी

अतिरिक्त शुल्क वापस कराने को लेकर पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर आठ दिन धरना के बाद तीसरे दिन भी छात्रों ने आमरण अनशन जारी रखा | 

तीसरे दिन भी छात्रों ने आमरण अनशन जारी रखा

गाज़ीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क छात्रों को वापस कराने को लेकर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर आठ दिन धरना के बाद तीसरे दिन भी छात्रों ने आमरण अनशन जारी रखा। 


आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की तबियत बिगड रही है और विश्वविद्यालय प्रशासन तथा जिला प्रशासन छात्रों कि सुध लेंना भी उचित नहीं समझ रहा है, जिससे छात्रों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने विश्वविद्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अतिरिक्त शुल्क लेने के साथ ही हजारों छात्रों का रिजल्ट जौनपुर विश्वविद्यालय द्वारा त्रुटिपूर्ण निकाल दिया गया है। 


 जिससे छात्रों को जौनपुर विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है और विश्वविद्यालय प्रशासन कि गलती से छात्रों का आर्थिक के साथ ही साथ समय की बर्बादी से छात्र मानसिक तनाव से गुजर रहे है और अपने रिजल्ट को ठीक कराने को लेकर छात्रों को जौनपुर विश्वविद्यालय को पैसा दिए बिना कोई भी काम समय से नहीं करने का भी आरोप लगाया है, और मांग कि है कि जबतक गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना नहीं हो जाता है तब तक एक गाजीपुर में विस्तार पटल खुलें।
 

ताकि छात्रों कि सारी समस्या का समाधान गाजीपुर में ही विस्तार पटल से हो जाए और छात्रों का शोषण बंद हो जाएं। छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझकर रिजल्ट में गड़बड़ी करती है ताकि छात्रों से बैकपेपर के नाम पर पैसा वसूली कर सकें जो छात्र कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे .


Click Read: 

👉 Gazipur PG Collage | शुल्क वापसी को लेकर धरने पर बैठे छात्रों ने आमरण अनशन को चेताया

👉 PG Collage Gazipur : तीसरे दिन भी छात्रनेता अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे, मामला अतिरिक्त शुल्क वापसी का


वही छात्र नेता दीपक कुमार ने कहा कि गाजीपुर से जौनपुर विश्वविद्यालय दूर होने से छात्रों को छोटी-छोटी त्रुटियां होने पर जौनपुर का चक्कर लगाना पड़ता है जिससे छात्रों को पठन-पाठन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और हमेशा मानसिक तनाव में रहते हैं। 


सभी छात्रों ने एक स्वर में कहा कि जबतक मांग पूर्ण नहीं हो जाती है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा और छात्रों कि तबियत बिगड़ी तो आंदोलनरत् छात्र द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा होने नहीं देंगे और महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर देंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।  


आमरण अनशन पर बैठे छात्रों में विकास खरवार,प्रवीण पाण्डेय, दीपक उपाध्याय, प्रवीण विश्वकर्मा, दीपक कुमार, प्रवीण विश्वकर्मा, रविकांत यादव,अनिल कुमार, राहुल कुमार,यादोवेन्द्र यादव, रितिक पाण्डेय, आशीष यादव इत्यादि छात्र मौजूद थे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .