संभल के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत अटवा गांव में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस पूरी तह से घिरती नजर आ रही है।अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जाँच की मांग की है |
लखनऊ। यूपी के जनपद संभल के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत अटवा गांव में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस पूरी तह से घिरती नजर आ रही है।अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जाँच की मांग की है।
पुलिस पर आरोप है कि उसके द्वारा पीड़ित पक्ष को समझौता कराए जाने का दबाव बनाया गया। पुलिस ने दुष्कर्म की शिकार किशोरी की रात में ही अंतिम संस्कार करा दिया। यह घटना बहुत ही संवेदनशील व गंभीर बन गयी है।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि किशोरी के अंतिम संस्कार के समय वहां पुलिस मौजूद नहीं थी, जबकि अधिकार सेना को एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें किशोरी के अंतिम संस्कार के समय वहां पुलिस के अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद दिखाई दे रहे हैं।
अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने प्राप्त वीडियो को डीजीपी व अन्य संबंधित सीनियर पुलिस अफसरों को भेजकर प्रशासन से मांग की है कि यदि दो दिन के अंदर इस घटना की निष्पक्ष जांच नहीं की जाती है तो वह स्वयं संभल जाएंगे और अधिकार सेना पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें व अन्य गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.