सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पदयात्रा कर नहरों का किया निरीक्षण

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पदयात्रा कर नहरों का किया निरीक्षण

भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बुधवार को नरवन के अमड़ा बड़ी नहर से असना टेल तक कार्यकर्ताओं  संग पदयात्रा कर नहर का निरीक्षण किया |

विधायक सुशील सिंह पद यात्रा कर नहर का किया निरीक्षण 


धीना, चंदौली । भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बुधवार को नरवन के अमड़ा बड़ी नहर से असना टेल तक कार्यकर्ताओं संग पदयात्रा कर नहर का निरीक्षण किया।


मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त रेगुलेटर बनवाने के साथ नहरों व माइनरों  की साफ सफाई कर किसानों को टेल तक पानी देने का निर्देश दिया।मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने की समस्या के समाधान का भरोसा दिया। बीते दिनों क्षेत्रीय किसानों व जनप्रतिनिधियों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से नहरों में टेल तक पानी न मिलने की समस्या से अवगत कराया था।


मामले को गम्भीरता से देखते हुए बुधवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कार्यकर्ताओं संग अमड़ा बड़ी नहर से असना टेल तक पदयात्रा कर नहरों में पानी का निरीक्षण किया।इस दौरान साफ सफाई न होने व क्षतिग्रस्त रेगुलेटर पर नाराजगी जताई। मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समस्या का निदान कर किसी भी हालत में किसानों को टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया।


इस मौके पर बरहनी ब्लॉक प्रमुख  प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, जिला मन्त्री परमानन्द सिंह, मण्डल अध्यक्ष संतोष बिन्द, जयप्रकाश उपाध्याय, इंदल सिंह बाबा, भगवती त्रिपाठी, पवन सिंह जनसेवक, राजू रतन सिंह, श्यामसुंदर बिन्द फौजी, विजय शंकर सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि रहे।