Chandauli News | आजादी के 75 साल पूरे हो गये, नहीं चली धीना क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा

Chandauli News | आजादी के 75 साल पूरे हो गये, नहीं चली धीना क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा

भारतवर्ष देश को आजाद हुए 75वें साल पूरे होने हैं, लेकिन इस नरवन परगना धीना क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा लोगों को आज तक मयस्सर नहीं हो सकी | कितनी सरकारें आयी गयीं परन्तु किसी सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया कि इस क्षेत्र में आवागमन हेतु क्या संसाधन  |

सांकेतिक फोटो 

धीना, चंदौली  | भारतवर्ष देश को आजाद हुए 75वें साल पूरे होने हैं, लेकिन इस नरवन परगना धीना क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा लोगों को आज तक मयस्सर नहीं हो सकी | कितनी सरकारें आयी गयीं परन्तु किसी सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया कि इस क्षेत्र में आवागमन हेतु क्या संसाधन  ? 


इस क्षेत्र धीना से मात्र धीना, बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन है जिस जगह से लोग ट्रेन यात्रा कर एक दो जगह उतरकर प्राइवेट साधन से महंगा किराया देकर आने जाने का कार्य करते हैं | चंदौली मुख्यालय, कोर्ट कचहरी, अस्पताल, शिक्षा संबंधित कार्य, शिक्षण संबंधित कार्य के लिये लड़के छात्रों से ज्यादा लड़की छात्राओं को विद्यालय जाने में घोर कठिनाई उठानी पड़ रही है |

क्षेत्रीय जनता ने गणेश परिक्रमा के तर्ज पर मुगलसराय रोडवेज से चंदौली, सैयदराजा, अमड़ा, धीना, कमालपुर, डेढ़|वल चौकी, सकलडीहा, अलीनगर होते हुए  मुगलसराय डिपो तथा मुगलसराय डिपो से अलीनगर, सकलडीहा, डेढ़ावल  चौकी, कमालपुर, धीना, अमड़ा, सैयदराजा चंदौली होते हुए मुगलसराय डिपो को क्रमशः तीन चक्कर  सुबह, दोपहर, शाम दोनों तरफ से रोडवेज बस सेवा चलायी जाय तो इस क्षेत्र के लोगों को समस्या काफ़ी हद तक दूर हो सकती है |

सांसद चंदौली भारी उद्योग मंत्री डा महेंद्र नाथ पाण्डेय और सैयदराजा विधायक सुशील कुमार सिँह का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए राज्य परिवहन मंत्री से इस धीना क्षेत्र से गणेश परिक्रमा के तर्ज पर अविलम्ब रोडवेज बस सेवा चालू कराये जाने की मांग की है |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .