बक्सर, बनारस ईयमयू का ठहराव बहोरा चंडील हाल्ट, तुलसी आश्रम स्टेशन पर न होने से यात्री मायूस

बक्सर, बनारस ईयमयू का ठहराव बहोरा चंडील हाल्ट, तुलसी आश्रम स्टेशन पर न होने से यात्री मायूस

बक्सर, बनारस बक्सर EMU एक अगस्त के बजाय दो अगस्त को चलायी गयी | ठहराव दो स्टेशन बहोरा चंडीलहाल्ट, तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन पर न होने से ट्रेन की प्रतीक्षारत यात्री मायूस हो गए|


सांकेतिक फोटो 


धीना, चंदौली  | यात्रियों की सुविधा को देखते हुवे कोरोना काल लाक डाउन के समय से ही बक्सर, बनारस बक्सर ई यम यूएक अगस्त के बजाय दो अगस्त को चलायी गयी |जिसका ठहराव दो स्टेशन बहोरा चंडीलहाल्ट, तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन पर ठहराव न होने से ट्रेन की प्रतीक्षारत यात्रियों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा |


पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक की पहल पर रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने गाड़ी संख्या 63229 अप,63230 डाउन नंबर बदलकर गाड़ी संख्या 03649 अप,03650 डाउन नंबर से एक अगस्त से चलाने का निर्णय लिया परन्तु कुछ तकनीकी वजह से दो अगस्त को बक्सर से सुबह चली सारे स्टेशनों पर रुकी मात्र दो स्टेशन बहोरा चंडील हाल्ट, तुलसी आश्रम हाल्ट पर धड़ धड़ाते हुवे निकल गयी स्टेशन पर पर गाड़ी की प्रतीक्षा में बीमार मरीज, आगे की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा और मायूस होकर घर लौट गये, जबकि इस रूट से चल रही सारी ई यम यू ट्रेनों का ठहराव है |


अब प्रश्न उठता है कि निवर्तमान रेल मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा चलायी गयी यही ईय यू इन स्टेशनों पर भी रूकती थी |ट्रेन वही समय भी वही मात्र गाड़ी नंबर बदल दिये जाने से रेलवे बोर्ड द्वारा भेंजे गये आदेश में बहोरा चंडील हाल्ट, तुलसी आश्रम दो स्टेशनों का नाम कैसे छूट गया यह अहम प्रश्न है |


क्षेत्रीय गाँव नूरी, बहोरा, कुसहाँ, पिपरद|हाँ, पई, बरली, बरला, तुलसी आश्रम, फुल्ली, नई बाजार, खोर, जोगवां, दुबेलिया, डिलीयवा के ग्रामीणों ने सांसद चंदौली भारी उद्योग मंत्री डा महेंद्र नाथ पाण्डेय, महाप्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर पूर्व मध्य रेलवे, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली का ध्यान इस ओर अक्रिस्ट कराते हुवे यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुवे अविलम्ब बक्सर बनारस बक्सर स्पेशल ईयमयू का ठहराव इन द्वय स्टेशनों में करने की मांग की है |ताकि आगे की यात्रा, बीमार मरीजों का इलाज, अन्य आवश्यक वाराणसी से जरूरत के कार्य कर सकें |