हौसला बुलन्द बदमाशों ने कमालपुर से सप्लाई कर वापस सकलडीहा जा रहे एमपी ट्रेडर्स की महेन्द्र पिक अप यूपी 67 - 0014 को टेक अप कर कैश लूटने का प्रयास किया गया |

सांकेतिक फोटो
सकलडीहा (चंदौली )। सीओ सर्किल क्षेत्र के सकलडीहा कोतवाली में डेढावल चौकी अन्तर्गत डेढ़गांवा गांव के पास हौसला बुलन्द बदमाशों ने कमालपुर से सप्लाई कर वापस सकलडीहा जा रहे एमपी ट्रेडर्स की महेन्द्र पिक अप यू पी 67 - 0014 को टेक अप कर कैश लूटने का प्रयास किया गया , जिसे ग्रामीणों ने विफल कर दिया। पुलिस ने इसे रंजिश का मामला बताया है।
खबर है कि एमपी ट्रेडर्स सकलडीहा द्वारा आस पास के दुकानदारों को विभिन्न सामानों की आपूर्ति की जाती है। उसके कर्मचारी उपेन्द्र प्रताप सिंह व अजित कुमार, चालक चन्द्रमा यादव के साथ मंगलवार को लगभग चार बजे कमालपुर से सप्लाई कर वापस लौट रहे थे कि तभी डेढ़गांवा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास दो बाइक सवार पांच लोगों द्वारा चालक चन्द्रमा यादव हमला बोलते हिये मरने पीटने लगे व बैग छीनने का प्रयास किया गया, दिन दहाड़े इस घटना को देखते हुए बाजार में मौजूद ग्रामीणों ने बदमाशों को दौड़ा लिया।
ग्रामीणों से घिरता देख चार लोग बाइक से भागने में तो सफल हो गए वहीं ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया। सुचने पाकर डेढ़ावल पुलिस सूचना पर मौक़े पर पहुंची। पूछताछ में उसने अपना नाम अमूल पाण्डेय निवासी हेतमपुर थाना धानापुर बताया। सेल्समैन उपेन्द्र सिंह ने बताया कि बैग में कलेक्शन का तक़रीबन चालीस हजार रुपए था, जो सही सलामत बच गया।
इस बाबत चौंकी प्रभारी डेढ़ावल भैरव नाथ यादव ने बताया कि लूट की कोई घटना नहीं थी, बल्कि लूट का प्रयास असफल हो गया , ग्रामीणों ने एक को पकडकर पुलिस के हवाले किया है। यह रंजिश का मामला है।