Breaking News : 23 अगस्त को गांधीनगर बाजार में जन जागरण के लिए 150 मीटर बैनर के साथ बनाई जायेगी मानव श्रृंखला

Breaking News : 23 अगस्त को गांधीनगर बाजार में जन जागरण के लिए 150 मीटर बैनर के साथ बनाई जायेगी मानव श्रृंखला

बस्ती के गांधीनगर बाजार स्थित एक कार्यालय में पीआरजे बस्ती महायोजना संघर्ष समिति की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई|


● महायोजना समिति के तकनीकी सलाहकार मंडल एवं जनजागरण मंडल का हुआ गठन


● बस्ती की हस्ती को मिटने नहीं देंगे का लिया गया संकल्प


● बस्ती की संस्कृति एवं स्वरुप को बेतुकी महायोजना के भेंट नहीं चढ़ने दिया जायेगा


बस्ती, पूर्वांचल। शहर के गांधीनगर बाजार स्थित एक कार्यालय में पीआरजे बस्ती महायोजना संघर्ष समिति की कार्यकारिणी की बैठक हुई,  जिसमें एक स्वर से
23 अगस्त को गांधीनगर बाजार में जन जागरण के लिए 150 मीटर बैनर के साथ मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया।

 साथ ही बैठक में बस्ती की हस्ती को मिटने नहीं देंगे का संकल्प लिया गया और कहा गया बस्ती का स्वरुप हम बेतुकी महायोजना की भेंट नहीं चढ़ने देंगे।


बैठक में समिति की 10 सदस्य तकनीकी मंडल का गठन करते हुए प्रशांत द्विवेदी को तकनीकी उप समिति का प्रमुख मनोनीत किया गया जबकि सुनील मिश्रा, विवेक त्रिपाठी, प्रसून शुक्ला, राम रतन पाण्डेय, घनश्याम अग्रवाल आदि सहित भवन उपविधि के विशेषज्ञ सदस्य के रूप में शामिल किये गए हैं।


इसी प्रकार 10 सदस्य जनजागरण उप समिति का गठन करते हुए राज कुमार पाण्डेय को जन जागरण उपसमिति का प्रमुख मनोनीत किया गया जबकि प्रहलाद मोदी, सुबाष शुक्ला, आनंद राजपाल, डा वीरेंद्र त्रिपाठी, लक्ष्मी कान्त पाण्डेय आदि को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, दोनों ही उप समिति में संस्थापक संरक्षक अनुज राही हिंदुस्तानी को पदेन सदस्य बनाया गया है।


 समिति के प्रभारी अध्यक्ष कविश अबरोल के प्रस्ताव पर बैठक में निर्णय लिया गया कि महायोजना 2031 के प्रारूप पर लोग अपनी व्यावहारिक आपत्ति दर्ज करें इस उद्देश्य से जन जागरण करने हेतु आगामी मंगलवार 23 अगस्त को गांधीनगर मुख्य मार्ग पर हनुमानगढ़ी से गाँधी आश्रम तक 150 मीटर लम्बे बैनर के साथ मानव श्रृंखला बनाते हुए प्राधिकरण अध्यक्ष से गांधीनगर बाजार के अस्तित्व को मिटने से बचाने की मार्मिक अपील की जाएगी। 


रोटरी क्लब सेन्ट्रल के अध्यक्ष मुनुरुद्दीन अहमद ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा की इस व्यापक लोकहित के कार्य में रोटरी क्लब हर तरह से साथ रहेगा।