ग्राम सभा रैथा में बंदरों के आतंक से ग्रामीण आतंकित हैं | यंहा बंदरों की संख्या लगभग सैकड़ों में हैं | इनका झुण्ड इस कदर आतंक मचा रहा है कि घरों में घुसकर महिलाओं को गुर्राकर इस कदर डराते हैं कि महिलाएं गिर कर चोटिल हो जाती हैं|
धीना , चंदौली | क्षेत्र के ग्राम सभा रैथा में बंदरों के आतंक से ग्रामीण आतंकित हैं | यंहा बंदरों की संख्या लगभग सैकड़ों में हैं | इनका झुण्ड इस कदर आतंक मचा रहा है, घरों में घुसकर महिलाओं को गुर्राकर इस कदर डराते हैं कि महिलाएं गिर कर चोटिल हो जाती हैं और किंचन में घुस कर खाना बनाने की सामग्री को अपना नवेला बनाते हैं।
प्रतिरोध करने पर काट कर बुरी तरह घायल कर दे रहे हैं |कच्चे मकान के खपरेल के| उजाड़कर तहस नहस कर दे रहे हैं |छत पर टहलना, अनाज सुखाना इनके आतंक से बमुश्किल हो गया है |सब्जी, अमरुद, पपीते के पौधों, बिजली की वायरिंग, ट्यूब लाइट, बल्व, डी टी यच एंटीना,करकत को काफ़ी क्षति पहुंचा रहे हैँ |कई ग्रामीण छोटे बच्चों को औरतों को काटकर घायल कर दे रहे हैं |
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, बन विभाग के अधिकारीयों का ध्यान इस रैथा गांव की तरफ आकृष्ट कराकर बंदरों को वन विभाग से पकड़वाकर राहत दिलाने की मांग की है |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram .