Chandauli News | 14 अगस्त की त्रासदी पर भाजपाइयों ने निकाला मौन जुलूस

Chandauli News | 14 अगस्त की त्रासदी पर भाजपाइयों ने निकाला मौन जुलूस

धानापुर पूर्वी मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से मौन जुलूस निकाला | मौन जुलूस रामलीला मैदान से शुरू होकर पूरे बाजार का भ्रमण कर पुनः रामलीला मैदान में आकर समाप्त हो गया |


कमालपुर , चंदौली । धानापुर पूर्वी मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम रामलीला मैदान से मौन जुलूस निकाला।मौन जुलूस रामलीला मैदान से शुरू होकर पूरे बाजार का भ्रमण कर पुनः रामलीला मैदान में आकर समाप्त हो गया।मौके पर 14 अगस्त को होने वाले त्रासदी पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।


ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय सिंह ने कहा कि भारत देश को आजाद कराने के वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगा दे थी।आज उनके जान देने के बाद हम सभी स्वतंत्र भारत में आजादी से रह रहे है।इसको देखते हुए देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री आजादी का महोत्सव मनाने का आवाहन किया है।14 अगस्त की त्रासदी को इतिहास के पन्ने से हम कभी भूल नहीं सकते है।


आइए,  15 अगस्त की पुनीत दिन पर हर हर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का काम करें।इसके लिए सभी को एकजुट होकर इस अभियान में जुड़ना होगा।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी,मीडिया प्रभारी हरिबंश उपाध्याय, गणेश अग्रहरि, अनिल श्रीवास्तव,श्रीराम चौबे, राधेश्याम सिंह, रितेश पांडेय, पप्पू अली, विकास गुप्ता,विमल सिंह दादा, सोनू गुप्ता, राहुल राजभर, दिलीप त्रिशूलिया आदि रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram