Chandauli News | भाजपाइयों ने बाइक रैली निकालकर आजादी का मनाया जश्न

Chandauli News | भाजपाइयों ने बाइक रैली निकालकर आजादी का मनाया जश्न

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को धीना बाजार में बरहनी मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली

बाइक रैली निकालते भाजपाई।

धीना, चंदौली । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को धीना बाजार में बरहनी मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली।

बाइक रैली धीना बाजार से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह व रमेश राय ने हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया।बाइक रैली डिग्घी, कपसिया, अमड़ा होते हुए धीना बाजार में आकर समाप्त हो गया।


Also Read: Chandauli News | 14 अगस्त की त्रासदी पर भाजपाइयों ने निकाला मौन जुलूस


भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह ने कहा कि आजादी महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।देश की अखंडता व संस्कृति को पहचान दिलवाने के लिए सभी एकजुट होकर इस अभियान में आगे आना होगा।प्रत्येक घर में देश के आन बान व शान तिरंगा को फहराने की जरूरत है।मातृभूमि के प्रति हम सबको अपने हृदय में में भाव उत्पन्न कर देश हित के संकल्प लेने का काम करें।

आजादी का अमृत महोत्सव पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।अपने देश के तिरंगे को फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम कर सकते है।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह ,रमेश राय, संतोष बिन्द, परमानन्द सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय, राजू रतन सिंह,अजीत सिंह, आलोक राय, राजेश राय,श्यामसुंदर बिन्द,जयप्रकाश सिंह, कामेश्वर राय, संजय उपाध्याय, मनोज गुप्ता, धनंजय उपाध्याय, अनील सिंह, धनवंतरी पाण्डेय, अश्वनी राय आदि रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram