Chandauli News | मेमू ट्रेन की चपेट में आने से सैकड़ों बकरियां मरीं

Chandauli News | मेमू ट्रेन की चपेट में आने से सैकड़ों बकरियां मरीं

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना एवं तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन के बीच रेलवे क्रासिंग भैसौउर गांव के पास घास चर कर वापस लौट रहीं बकरियां ट्रेन की चपेट में आने से कट गई | 

                                                  भैसौउर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से कट गयी बकरियां  - सांकेतिक तस्वीर   

👉अगर अंडर पास या ओवर ब्रिज बन गया होता तो इन गरीबों की ये दिन नहीं  देखने पड़ते 

 By - दिवाकर राय / Dheena News |  पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना एवं तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन के मध्य रेलवे क्रासिंग भैसौउर गांव के पास घास चरा कर वापस लौट रहे बकरी पलकों की बकरियां ट्रेन की चपेट में आने से कट कर मर गई। जिससे पशु पालकों का लाखों का नुकसान उठाना पड़ा।

कमालपुर कस्बा के आसपास बभनियाव थाना,देवकली व इनायतपुर के बकरी प|लकों द्वारा एक साथ घास चराने के लिए सुदूर ले जाया जाता है। दिन भर चराने के बाद वापस शाम घर को लौट आते हैं। बकरियों को चराने के बाद वापस लौट रहे थे कि भैसौर गांव के पास रेलवे लाइन को क्रॉस करने लगे। इसी बीच 03289 डाउन वाराणसी जंक्शन से पटना जंक्शन जा रही स्पेशल मेमो एक्सप्रेस 5: 10 पर आ गई। जिनके चपेट में 100 बकरियां आ गई। देखते ही देखते उनके चिथड़े उड़ गए ।

इनायतपुर गांव निवासी मनीष की 20 बकरियां, बभनियांव राम वचन पाल की 22, देवकली निवासी हरिहर बिंद की 17, सेचन राम की 13 बकरियां, प्यारे बिंद की 18 बकरियां देखते ही देखते काल के गाल में समा गई। पशु पालक अपने आंखों के सामने हुए नुकसान को देख कर चिल्ला उठे। बड़ी मेहनत कर बकरियों के रूप में धन संचय किया था, जो देखते ही देखते समाप्त हो गया। 

गौरतलब हो कि भैसउर गांव के पास काफी समय से अंडर पास या ओवर ब्रिज की मांग उठती रही है। तमाम सरकारें आईं और चली गई पर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अगर अंडर पास या ओवर ब्रिज बन गया होता तो इन गरीबों की गाढ़ी कमाई का नुकसान नहीं हुआ होता। ग्रामीणों ने एक बार फिर जन प्रतिनिधियों से मांग की है कि आवश्यकता को देखते हुए शीघ्र अंडर पास या ओवर ब्रिज बनवाने का कार्य कराया जाए ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.