Chandauli News | केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज इंडो इजराइल सब्जी अनुसन्धान केंद्र का करेंगे शिलान्यास

Chandauli News | केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज इंडो इजराइल सब्जी अनुसन्धान केंद्र का करेंगे शिलान्यास

इंडो इजराइल सब्जी अनुसन्धान केंद्र का शिलान्यास आज को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया जाएगा | यह संस्थान 10 करोड़ की लागत से बन रहा है | इसमें किसानों को नई तकनीकी सीखने को मिलेगी | 

 डबरिया स्थित चंदन हॉस्पिटल में सभा स्थल का निरीक्षण करते उद्यान मंत्री दिनेश सिंह

👉 पूर्वाचल का यह पहला केंद्र जहाँ किसान तकनीक से उगाएंगे फसल 

धीना, चंदौली  | सैयदराजा विधान सभा के माधोपुर स्थित राजकीय उद्यान एव सन्तति विभाग की भूमि पर इंडो इजराइल सब्जी अनुसन्धान केंद्र का शिलान्यास आज सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया जाएगा । यह संस्थान 10 करोड़ की लागत से बन रहा है ।

Click Read: Purvanchal Breaking News | केंद्रीय कृषि मंत्री आएंगे आठ अगस्त को, इण्डो - इजरायल सब्जी अनुसंधान केन्द्र का करेंगे शिलान्यास



इसमें किसानों को नई तकनीकी सीखने को मिलेगी ।इस जगह से ज्ञान प्राप्त कर किसान अपनी आय दुगुना कर सकता है।यह केंद्र पूर्वाचल का पहला केंद्र है जहां किसानों को सीधे लाभ मिलेगा। वही उन्होंने चंदन हॉस्पिटल की व्यवस्था को भी देखा और प्रबंधक से जानकारी ली गई ।


इस अवसर पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह,राणा प्रताप सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र प्रताप सिंह,  चंदन हॉस्पिटल के प्रबंधक संतोष सिंह ,सस्थापक कन्हैया सिंह ,हरिवंस उपाध्याय,उपजिलाधिकारी सकलडीहा,नायब तहसीलदार महाइन रवि रंजन सहित अन्य अधिकारी व नेता उपस्थित रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .