दिघवट गाँव से सकलडीहा की ओर तेज रफ्तार में जा रही कार के धक्के से गंभीर रूप से घायल 75 वर्षीय रामकृत मौर्या अस्पताल पहुंचने से पूर्व दम तोड़ दिए |
👉 पौरा गांव के व्यक्ति की नई बाजार पुलिस चौकी के समीप हुआ हादसा
👉 मृतक दामाद के साथ बाइक से रिश्तेदारी से लौटते समय आया कार की चपेट में
सकलडीहा, चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार चौकी अंतर्गत कस्बा में रविवार की देर शाम दिघवट गाँव से सकलडीहा की ओर तेज रफ्तार में जा रही कार के धक्के से 75 वर्षीय रामकृत मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिससे डॉक्टरों की सलाह पर जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कि जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पौरा गांव के स्वर्गीय खुधीराम मौर्य के 70 वर्षीय पुत्र रामकृत मौर्या अपने दामाद भीम सिंह के साथ चकिया थाना क्षेत्र के अमाव गांव में बाइक से रविवार सुबह रिश्तेदारी मे गया था। शाम को वापस लौटते समय नई बाजार चौराहे पर चाय पीने के लिए रुका था। इसी बीच दिघवट गांव की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार की चपेट में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने नई बाजार कस्बा में एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पूर्व बुजुर्ग ने दम तोड़ दी । डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया |
बुजुर्ग खेती-बारी करके परिवार का भरण पोषण करता था मृतक रामकृत के 2 पुत्र दीपक मौर्य और राम सिंह और एक पुत्री अंजली देवी पत्नी पवित्रा देवी घटना के बाद दहाड़ मार कर रोने लगे | सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कि पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बावत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आगे को कार्रवाई की जाएगी।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram .