Crime: मारपीट में हुई मौत के मामले में बाप - बेटा गिरफ्तार , गन्ने के खेत में छिपाई गयी लाठी बरामद

Crime: मारपीट में हुई मौत के मामले में बाप - बेटा गिरफ्तार , गन्ने के खेत में छिपाई गयी लाठी बरामद

कोतवाली के डैना गांव में मारपीट के बाद एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त की गई दो आला कत्ल लाठी को गन्ने के खेत से बरामद किया है | 
मारपीट में हुई मौत के मामले में बाप - बेटा गिरफ्तार 

सकलडीहा, चन्दौली। स्थानीय कोतवाली के डैना गांव में मारपीट के बाद एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त की गई दो आला कत्ल लाठी को गन्ने के खेत से बरामद किया है| 



कोतवाली के प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वे दोनों बाप- बेटे मुसाफिर व वीरेंद्र यादव पकड़े गए हैं | आरोपियों ने बताया कि कल शनिवार को गांव में हुई मारपीट की घटना के बाद उस गांव के निवासी प्रभु यादव की दवाई इलाज के दौरान मृत्यु होने की सूचना पर वे पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की फिराक में थे |



 पकड़े गए दोनों ने स्वीकार किया कि मारपीट में प्रयुक्त की गई आला कत्ल की दो लाठी को लालू यादव के गन्ने के खेत में छिपा दिया था |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.