22 अगस्त यानि कल हाजीपुर मुख्यालय से रेल महाप्रबंधक अनूप शर्मा डीडीयू जंक्शन का निरीक्षण करने आ रहे हैं | क्षेत्रीय जनता ने उनका ध्यान इस धीना स्टेशन की दुर्दशा की तरफ आकृष्ट कराकर आकस्मिक निरीक्षण की जरूरत बताया है |
फोटो -ब्रिटिश समय के बने शौचालय की तस्वीर
👉धीना रेलवे स्टेशन के शौचालय दुर्दशा की कहानी, महिला यात्रियों की होती परेशानी
By: दिवाकर राय / Purvanchal News Print
धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत ब्रिटिश जमाने से स्थापित धीना रेलवे स्टेशन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है |यात्री सुविधा के नाम पर तीन समस्या सबसे महत्वपूर्ण आज के परिवेश में प्रकाश, पानी, शौचालय है, जिसमें प्रकाश को छोड़कर शेष दोनों सुविधा दूर_दूर तक नहीं है |
ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों में पुरुष से ज्यादा महिलाओं को लघुशंका जाने में परेशानी होती है। स्थिति यह है कि लज्जा शर्म त्यागकर खुले में लघुशंका को विवश हो जाती हैं| डाउन प्लेटफार्म पर बना ब्रिटिश समय का शौचालय गंदगी से पटा हुआ है और वर्तमान समय पर वीआईपी टाइप बना सूक्ष्म शौचालय में लाक पड़ा हुआ है यह मात्र शो पीस बना हुआ है |
पेयजल की भी घोर समस्या है |अप प्लेटफार्म पर लगा हैण्डपम्प, पेयजल हेतु बनी वर्तमान समय की पानी टोंटी शो पीस बना है | लोहे की पाइप में प्लास्टिक की टोंटी गायब हैऔर उसमें स्टील टोंटी कभी नहीं लगी | समरसेबल पानी सप्लाई नहीं है |लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिये तरसना पड़ता है |
वर्तमान केंद्र सरकार रेलवे की यात्री सुविधा के नाम पर स्टेशनों पर यात्री सुविधा के नाम पर लाख घोषणा करे, इस धीना स्टेशन पर यात्री सुविधा का टोटा है | स्टेशन पर कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी बोतल में पानी लेकर बाहर जाने को विवश हैं |इस स्टेशन धीना की कोई सुधि लेने वाला नहीं है |
आखिर सवाल पैदा होता है कि इसका जिम्मेदार कौन है ? तमाम अलग अलग रेल में विभाग बटे हुए हैं। इसकी भी तो किसी न किसी की अधिकृत अधिकारी की जिम्मेदारी होगी |
22अगस्त यानि कल हाजीपुर मुख्यालय से रेल महाप्रबंधक अनूप शर्मा डीडीयू जंक्शन का निरीक्षण करने आ रहे हैं। क्षेत्रीय जनता ने उनका ध्यान इस धीना स्टेशन की दुर्दशा की तरफ आकृष्ट कराकर आकस्मिक निरीक्षण कर यात्री सुविधा, जो धीना स्टेशन पर नगणय है, उससे निजात दिलाते हुए धीना स्टेशन पर स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है |
इस धीना क्षेत्र की जनता सक्षम रेल के उच्चाधिकारियों के आगमन की राह इस उम्मीद पर आस लगाए बैठी है कि हो सकता है उनके आगमन के बाद धीना स्टेशन पर यात्री सुविधा मुकम्मल ढंग से मिलने लगेगी |
इस सम्बन्ध में जब डीआरएम दानापुर से बात की गयी तो उन्होंने जवाब दिया कि " Advised engg officer to rectify इंजीनियरिंग अधिकारी को सुधार करने की सलाह दी। "
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.