सहकारी समितियों से रसायनिक खाद DAP गायब, किसान परेशान

सहकारी समितियों से रसायनिक खाद DAP गायब, किसान परेशान

अवर्षण की मार झेल रहे किसानों को आज प्रदेश की सहकारी समितियों से रसायनिक खाद गायब होने से समस्या बढ़ गयी है।
DAP खाद की किल्लत, फोटो-पँम्म

धीना, चन्दौली | अवर्षण की मार झेल रहे किसानों को आज प्रदेश की सहकारी समितियों से रसायनिक खाद गायब होने से समस्या बढ़ गयी है।

किसान आज बाजारों से ऊंचे दाम पर रसायनिक खाद खरीद कर अपने खेतों में डाल रहे है।सरकार कागजो में किसानों की आय दुगुना कर रही हकीकत कुछ और है।किसानों को जरूरत के समय खाद नही बीजनहीँ पानी नही मिल रहा जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा । 

वही किसान कैलाश सिंह ,वीरेंद्र यादव ,रामदुलार ,पंचम यादब सहित अन्य का कहना है की जनपद के गोदाम में डी ए पी खाद उपलब्ध लेकिन सहकारी समितियों पर नही । 
प्राइवेट दुकानों या फ्रेंचाइजी को खाद उपलब्ध है ।

क्या कहते है अधिकारी 

सहायक विकास अधिकारी 
धानापुर सजीव सिंह ने बताया की धानापुर में कुल 13 सहकारी समितियों का संचालन होता है जिसमे दो समिति का संचालन बन्द है अन्य पर इस समय 15 टन एन पी एस खाद उपलब्ध है।किसानो को इस समय डीएपी जरूरत है।अभी यहां खाद नहीं है ।

पूर्वांचल हिंदी समाचार, Breaking News हिंदी में पहले पढ़ें Purvanchal News Print । सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात, पढ़े समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां । For more related stories, follow: News in Hindi 👉पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ग्रुप के सोशल मीडिया से जुड़े :-फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/purvanchalnewsprint ट्विटर- https://twitter.com/purvanchalprint, 👉इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/purvanchalnewsprint/ 👉 टेलीग्राम :https://t.me/purvanchalnewsp