UP Breaking News | सीएम योगी को तीन दिन के भीतर बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप

UP Breaking News | सीएम योगी को तीन दिन के भीतर बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप

एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है | सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस धमकी देने वाले की तलाश में दबिश दे रही है |

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस धमकी देने वाले की तलाश में दबिश दे रही है।

प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी ने सोमवार को बताया कि यह मामला दो अगस्त का बताया जा रहा है। यूपी-112 मुख्यालय में ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने की ओर इस संबंध में दी तहरीर दी। बताया कि यूपी-112 के सोशल मीडिया के वाट्सएप नंबर पर एक नंबर से शाहिद खान नाम के युवक द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीन दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। 


आपरेशन कमांडर ने इसकी जानकारी संप्रेक्षण अधिकारी अंकिता दुबे को दी। इसके बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी देते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। धमकी के मैसेज का स्क्रीन शाट भी मुहैया कराया गया है।


थाना प्रभारी ने बताया कि धमकी देने वाले युवक की तलाश में सर्विलांस और साइबर सेल सहित पुलिस की टीम को लगाया गया है। जल्द ही व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस, प्रशासन और खुफिया विभाग भी तहकीकात में जुटी हुई हैं।


उल्लेखनीय है कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी यह पहली नही है। इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को और भी चाक चौबंद कर दिया गया है|


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .