Jaunapur News | ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार के पति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, BDC को धमकाने का आरोप

Jaunapur News | ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार के पति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, BDC को धमकाने का आरोप

मड़ियाहूं कोतवाली थाना में पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शुक्रवार को  पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार के पति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है| 



जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली थाना में पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार के पति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। 

खबर है कि मड़ियाहूं विकास खंड के सलारपुर गांव के रहने वाले बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) विजय बहादुर पटेल ने गुरुवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि वह पूर्व में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में प्रमुख प्रत्याशी ज्योति यादव पत्नी जय हिंद यादव के साथ था।

 

मौजूदा समय में जय हिंद यादव द्वारा वर्तमान ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य से उसका प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है।  जब उन्होंने ऐसा मेरे साथ किया तो हमने  परमं पात्र देने से इंकार कर दिया। 

न देने पर जय हिंद यादव द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित जय हिंद यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में  प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें व अन्य गतिविधियां  |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.