Crime News | गल्ले की दुकान में चौकीदार की हत्या, व्यापारियों में दहशत

Crime News | गल्ले की दुकान में चौकीदार की हत्या, व्यापारियों में दहशत

बिसंडा कस्बा निवासी श्याम जी की थाने से तकरीब 200 मीटर दूरी पर की दुकान में चौकीदार की हत्या से व्यापारियों में दहशत हो गया है। 

घटनास्थल पर जुटी व्यापारियों की भीड़ 

By: Purvanchal News Print 

 बांदा । बिसंडा कस्बा निवासी श्याम जी की थाने से तकरीब 200 मीटर दूरी पर की दुकान में चौकीदार की हत्या से व्यापारियों में दहशत हो गया है।  पुलिस का कहना है कि बदमाश दुकान में चोरी की नियत से घुसे होंगे और विरोध करने पर उन्होंने चौकीदार की हत्या कर दी होगी। इस घटना की खबर लगते ही कस्बे में सनसनी फैल गई है। दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है।

खबर है कि बिसंडा कस्बा निवासी श्याम जी की थाने से तकरीब 200 मीटर दूरी पर एक गल्ले की आढ़त है। कल शाम को 8 बजे दुकान बंद करने के बाद चौकीदार 70 वर्षीय नन्हे दुबे निवासी गहबर थोक बिसंडा अंदर सोता था। आज शुक्रवार की सुबह लोगों ने आढ़त का गेट खोला और अंदर घुसे । 

वह अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। दुकान में जगह-जगह फर्श पर खून पड़ा हुआ था और खून से सनी सरिया व साबड पड़े थे। अंदर चने के बोरों के बीच चौकीदार नन्हे का रक्तरंजित शव दबाकर छिपाया गया था। चौकीदार की हत्या की खबर पूरे बाजार में फ़ैल गयी। 
 
घटना की सूचना मिलने पर एसपी अभिनंदन कुमार,सीओ सत्यप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का बकायदा निरीक्षण किया। डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक जांच के बाद चने के बोरियों के बीच दबाया गया खून से लथपथ शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुकान के चौकीदार की हत्या की हत्या के बाद व्यापारी दहशत में हो गए हैं। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें व अन्य गतिविधियां  |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.