Jhansi News | सपा के करीबी बिल्डरों सहित अन्य के घरों , कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा

Jhansi News | सपा के करीबी बिल्डरों सहित अन्य के घरों , कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा

उत्तर प्रदेश के झांसी में आयकर विभाग (Income Tax In Jhansi) ने तीन बड़े बिल्डर्स समेत 8 से अधिक कारोबारियों के घर छापा मारा , इनमें से कुछ के समाजवादी पार्टी के करीबी होने की खबर है| 

आयकर विभाग का छापा 
झांसी, उत्तर प्रदेश । बुधवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में आयकर विभाग (Income Tax In Jhansi) ने छापेमारी की , यहां विभाग ने झांसी के तीन बड़े बिल्डर्स समेत 8 से अधिक कारोबारियों के घर छापा मारा , इनमें से कुछ के समाजवादी पार्टी के करीबी होने की खबर है।  


 मिली जानकारी के अनुसार आईटी  डिपार्टमेंट ने झांसी के बसेरा बिल्डर्स  और घनाराम कंट्रक्शन के मालिकों के ठिकानों पर छापा मारा है। सूत्रों की बातें सच मानें तो  घनाराम कंस्ट्रक्शन कंपनी समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता श्याम सुंदर यादव की बताई जा रही है। उन्होंने ही बुंदेलखंड में तमाम डैम बनाए हैं और  इसके अलावा विभाग ने रियल एस्टेट कारोबारी विजय सराओगी के यहां भी छापा मारा है।  


 छापेमारी के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और  खबर लिखे जाने तक भी छापेमारी जारी रही।  वहीं बिल्डर वीरेंद्र राय , राकेश बघेल के यहां भी विभाग ने छापा मारा है। आज सुबह पड़ें बुंदेलखंड के नामी बिल्डर्स के घर एक साथ इन्कम टैक्स की रेड की खबर से हड़कम्प मच गया।  टीम ने अंदर पहुँचकर दस्तावेज खगालने का काम शुरू कर दिया है , इनमें पूर्व सपा एमएलसी श्यामसुंदर यादव के भाई विशन सिंह भी शामिल हैं। 


सिविल लाइन्स निवासी वीरेंद्र राय को बुंदेलखंड के बड़े बिल्डरों में माना जाता है, उनके कई होटल, स्कूल व मॉल्स भी हैं।  आज सुबह टीम ने उनके नवाबाद स्थित आवास पर धावा बोल दिया है। छापे शुरू होने के साथ ही  आयकर की टीम ने किसी के भी घर आने व जाने पर रोक लगा दी है। बताया जाता है कि  इसके अलावा जानकीपुरम कालोनी निवासी विजय सरावगी, दिनेश सेठी, राकेश बघेल, अरोरा आदि बिल्डर्स के घर भी छापेमारी की जा रही है।