बहोरा चंडील हाल्ट, तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशनों पर बहु प्रतिक्षित बक्सर -बनारस -बक्सर ईयमयू स्पेशल ट्रेन का अप और डाउन में ठहराव न होने से यात्री खासे नाराज हैं |
Image Source : Google |
👉 DRM दानापुर ने पत्रकार की पहल पर दिया आश्वाशन
धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थापित बहोरा चंडील हाल्ट, तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशनों पर बहु प्रतिक्षित बक्सर -बनारस -बक्सर ई यम यू स्पेशल ट्रेन का अप और डाउन में ठहराव न होने से यात्री खासे नाराज हैं। DRM दानापुर ने पत्रकार की पहल पर आश्वाशन दिया है कि इस पर जल्द विचार किया जा रहा है।
इस वजह से वे आगे की यात्रा हेतु पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी जंक्शन से मेल /एक्सप्रेश ट्रेन से यात्रा करने वाले, बीमार लोगों को बेहतर इलाज, जाँच हेतु महानगरों में अस्पताल पहुंचने, प्रतिदिन यात्रा कर बाजार से खरीददारी करने, मजदूरी करने वाले लोगों कोजाने व वापसी में आने के लिये काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है दो अगस्त से चालू हुई बक्सर -बनारस -बक्सर ई यम यू स्पेशल पेसेंजर ट्रेन तीन अगस्त को भी नहीं रुकी स्टेशन पर यात्री खड़े रहे और ट्रेन पुरी रफ्तार से निकल गयी |
Click News:
👉 बक्सर, बनारस ईयमयू का ठहराव बहोरा चंडील हाल्ट, तुलसी आश्रम स्टेशन पर न होने से यात्री मायूस
👉 Breaking News | पहली अगस्त से बक्सर वाराणसी बक्सर शटल की तर्ज पर चलेगी एक स्पेशल EMU पेसेंजर ट्रेन
लोगों को यह उम्मीद थी कि चलो कल नहीं रुकी आज रुक जाय परन्तु बुधवार को भी नहीं रुकी | ज़बकि यही ट्रेन लाक डाउन के पूर्व हर स्टेशन बहोरा चंडील, तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन पर रूकती रही |और साथ ही पटना जंक्शन,, बक्सर जंक्शन से चलकर पी डी डी यू जंक्शन, बनारस जंक्शन अप डाउन में चलने वाली सारी ई यम यू ट्रेने इन दोनों स्टेशनों पर रूकती हैं |
अबकी बार इन दोनों स्टेशनों पर ठहराव इस ट्रेन का रद्द हो जाना लोगों की समझ के परे है |प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों क्षेत्रीय जनता ने सांसद चंदौली भारी उद्योग मंत्री डा महेंद्र नाथ पाण्डेय, पूर्व मध्य रेलवे महा प्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर, पी डी डी यू, पूर्वांत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी का ध्यान इस ओर अक्रिस्ट कराते हुवे रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को रिपोर्ट इस संबंध में भेजकर इन द्वय स्टेशन बहोरा चंडील हाल्ट, तुलसी आश्रम हाल्ट पर बक्सर -बनारस बक्सर ई यम यू स्पेशल ट्रेन का ठहराव अविलम्ब कराने की मांग की है |
ताकि इस ट्रेन से लोग यात्रा कर अपनी समस्या दूर कर सकें |इस संबंध में बरीय मंडल प्रबंधक रेल परिचालन दानापुर ने धीना प्रतिनिधि को बताया कि इसे देखवाता हुँ, जल्द ही बहोरा चंडील हाल्ट, तुलसी आश्रम हाल्ट पर बक्सर -बनारस -बक्सर गाड़ी संख्या 03649 अप, 03650 डाउन में ठहराव कर दिया जायेगा ताकि यात्रियों की कठिनाई दूर हो सकेंगी |