धूमधाम से निकाला गया ताजिया का जुलूस जगह-जगह प्रशासन की रही चौकसी

धूमधाम से निकाला गया ताजिया का जुलूस जगह-जगह प्रशासन की रही चौकसी

जनपद के कुदरा प्रखंड अंतर्गत बड़े ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ तजिया का जुलूस निकाला गया, जगह-जगह प्रशासन की टीम चौकस रही |

गाजे बाजे के साथ तजिया का जुलूस निकला
कैमूर। जनपद के कुदरा प्रखंड अंतर्गत बड़े ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ तजिया का जुलूस निकाला गया, जगह-जगह प्रशासन की टीम चौकस रही। आपको बताते चलें कि इस्लामिक त्योहार मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला जाता है. जो की वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए 2 वर्ष नहीं निकाला गया था। 


Click Readआज दोपहर दो बजे नीतीश कुमार आठवीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ



 इस वर्ष सरकार का गाइडलाइन को पालन करते हुए ताजिया जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा, शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु, जगह-जगह कड़ी चौकसी रखा गया। सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभालते हुए थाना अध्यक्ष सचिन कुमार के निर्देश में प्रशासनिक कर्मी जगह-जगह तैनात रहे। 

जगह-जगह प्रशासन की टीम चौकस रही
बाजार तजिया समिति की ओर से इस वर्ष में यह खास देखने को मिला की जुलूस में तिरंगा झंडा भी सम्मिलित रहा और सम्मान दिया गया। पुसौली गोला बाजार में भी सराय,घटांव व फाखराबाद के मुस्लिम समुदाय द्वारा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से ताजिया का जुलूस निकाला गया।इसके साथ ही प्रखंड के अनेकों गांवों में तजिया जुलूस निकाला गया जो की शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।


जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .