प्रशासन इतना सुस्त है कि लगभग आधा दर्जन मामलों में अभी तक एक भी घटना का उद्भेदन नहीं कर पाया | अभी तक चोरी में संलिप्त किसी भी चोर की गिरफ्तारी हुआ और ना ही प्रशासन द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है |
कैमूर | जिला अंतर्गत दुर्गावती थाना क्षेत्र मे इन दिनों चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि आए दिन बार-बार चोरी की घटनाएं देखा जा रहा है। चोरों के द्वारा लगातार लगभग आधा दर्जन घटना को अंजाम दिया जा चुका है।
Click Read : आज दोपहर दो बजे नीतीश कुमार आठवीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
प्रशासन इतना सुस्त है कि लगभग आधा दर्जन मामलों में अभी तक एक भी घटना का उद्भेदन नहीं कर पाया। अभी तक चोरी में संलिप्त किसी भी चोर की गिरफ्तारी हुआ और ना ही प्रशासन द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। जबकि क्षेत्रवासियों द्वारा पूर्व में चोरों का कुछ सुराग भी दिया जा चुका है। इससे क्षेत्र में चोरों का हौसला और बुलंद होता जा रहा है । चोर बड़े निर्भीक होकर बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरियां गांव मे सोमवार की रात अंगद चौबे, पिंटू चौबे के टेंट हाउस में भीषण चोरी हुई हैं ।
जिसमे चोरों ने करीब पंद्रह लाख रूपए का सामान चोरी कर लिया। जिसमे समरसेबल पम्प, तार पोल, दुकान का सामान और घरों का सामान शामिल हैं। इस घटना से क्षेत्र के लोग काफी आहत है। इसके पहले भी कई बार क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटनाएं हो चुकी है। वही छॉंव पंचायत विकास समिति और क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा, पुलिस को कई बार आवेदन दिया गया।
लेकिन पुलिस के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि दुर्गावती पुलिस को इन गांवों के मेन रोड पर रात में एक बार पेट्रोलिंग करने की बात भी कही गई, लेकिन प्रशासन द्वारा अनदेखा कर दिया गया।जबकि वहीं पुलिस रात दिन जीटी रोड पर गाड़ी लगाकर ट्रको से वसूली करती है। लेकिन अगल बगल के गांव में सूचना देने पर भी पुलिस गस्त करने के लिए नहीं पहुंचती हैं। जबकि भेरिंया, मधुरा, भदैनी, रघुनाथपुर, मछनहट्टा, छॉंव, हरबल्भपुर, कुड़ारी इत्यादि गांव वर्षों से चोरी से प्रभावित है। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है।
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram .