Kamalpur News: ताजिया जुलूस में मुस्लिमों ने दिखाया करतब

Kamalpur News: ताजिया जुलूस में मुस्लिमों ने दिखाया करतब

कस्बा में मुस्लिम बंधुओं ने मुहर्रम को लेकर ताजिया व जुलूस निकाला गया| ताजिया जुलूस मुस्लिम बस्ती से शुरू होकर पूरे बाजार का भ्रमण कर कर्बला पहुंचे | मुस्लिम बंधुओ ने ताजिया को दफन कर शोक मनाया |
 ताजिया जुलूस निकालते मुस्लिम बन्धु, फोटो |

कमालपुर, चंदौली । स्बा में मुस्लिम बंधुओं ने मुहर्रम को लेकर ताजिया व जुलूस निकाला गया।ताजिया जुलूस मुस्लिम बस्ती से शुरू होकर पूरे बाजार का भ्रमण कर कर्बला पहुंचे।मुस्लिम बंधुओ ने ताजिया को दफन कर शोक मनाया।


ताजिया जुलूस में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रही। मोहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है।यह महीना शिया व सुन्नी मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।मुस्लिम बंधुओ ने ताजिया जुलूस को हसन या हुसैन के नाम से गुंजयमान रहा।


कर्बला में शहीद हुए इमाम हसन हुसैन की याद में ताजिया जुलूस निकाली गई।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही।मुस्लिम बंधुओ के हसन या हुसैन गूंजयमान रहा।इस मौके पर धीना थानाध्यक्ष विपिन सिंह, चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव गुप्ता, राशिद अली, पप्पू अली, मुन्ना अली, मुख्तार अली, सद्दाम अली, गुड्डू , रहमान अली आदि रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .