पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक मुख्यालय हाजीपुर अनूप शर्मा के आज दौरे के पूर्व रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 21अगस्त की रात्रि में ही धीना स्टेशन की पेयजल व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करा दिया गया |
धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक मुख्यालय हाजीपुर अनूप शर्मा के आज डीडीयू जंक्शन पर आगमन के पूर्व धीना स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर 'न्यूज़ पोर्टल' पर खबर आने के बाद रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 21अगस्त की रात्रि में ही धीना स्टेशन की पेयजल व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करा दिया गया, जो अभी तक लुंज पुंज की स्थिति में था |
Also Read : Rail News | काश ! रेलवे GM के निरीक्षण में खुल जाती यात्री सुविधाओं की पोल
परन्तु, अभी तक अप प्लेटफार्म पर शौचालय की व्यवस्था ही नहीं है । डाउन प्लेटफार्म पर ब्रिटिश सरकार के समय का और नया में डब्बा टाइप उसके बगल में रखा है वह लाक है और पानी नहीं है जो दुर्व्यवस्था का शिकार है | बताया जाता है कि इस संबंध में धीना स्टेशन मास्टर द्वारा कई बार पत्राचार मंडल रेल प्रबंधक को किया जा चुका है |
क्षेत्रीय जनता द्वारा जो प्रतिदिन यात्रा इस स्टेशन से करते है, उनका कहना है कि ऎसा कौन सा चमत्कार हुआ | काश ! एक बार हाजीपुर महाप्रबंधक यहाँ आ जाते तो धीना स्टेशन का कायाकल्प हो जाता |