जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राइफल क्लब में पीड़ितों की फरियाद सुनी| इस दौरान फरियादियों की काफी भीड़ जुटी रही |
फरियादियों की काफी भीड़ जुटी |
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राइफल क्लब में पीड़ितों की फरियाद सुनी। इस दौरान फरियादियों की काफी भीड़ जुटी रही। इनमें भू राजस्व, स्वास्थ्य, अतिक्रमण हटवाने सहित विभिन्न प्रकरण के प्रार्थना पत्र पड़े।
जनपद के ग्राम हरपालपुर तहसील सदर थाना लोहता के संजय कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज करायी कि भू माफिया राम दुलार सिह पुत्र स्वण् जद्दू सिंह ग्राम सभा की सार्वजनिक सम्पत्ति तालाब व अन्य स्थानों पर अवैध कब्जे किए हुए है। जिसे खाली कराने के लिए मण्डलायुक्त वाराणसी ने तीन दिन का समय दिया था। लेकिन 09 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
यह मामला डीएम के सज्ञान में आते ही उन्होंने तुरन्त सम्बन्धित लेखपाल को कारण बताओं तथा चेतावनी पत्र देने का निर्देश जारी किया। वहीं राजेश नाथ पाण्डेय निवासी ग्राम पंचायत दासेपुर विकास खण्ड हरहुआ ने सीवर ओवरफ्लो होने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर खण्ड विकास अधिकारी बड़ागांव को जांच कराने का निर्देश दिया गया। इस तरह डीएम के जनसुनवाई में तमाम मामले सामने आये। जइसे डीएम ने सम्बंधित विभाग को अग्रप्रेषित करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.