Purvanchal News | देवरिया में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले तीन शव

Purvanchal News | देवरिया में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले तीन शव

 देवरिया में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले तीन शव की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |



पूर्वांचल । जनपद देवरिया में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले तीन शव की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

खबर है कि बिहार स्टेट के जिला गोपालगंज थाना भोरे सकतौली के रहने वाले विपिन प्रसाद (35) जो अपने ससुराल जा रहें थे । बनकटा थाना क्षेत्र में बक्शी गाँव के समीप रेलवे ट्रैक पर दो हिस्से में शव मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

दूसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के राघव नगर की है। यहां के विनय कुमार श्रीवास्तव ( 50 ) पुत्र  राम नरायण श्रीवास्तव संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस और परिवार के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ।

उधर, बरहज थाना क्षेत्र में कापरवार घाट के रहने वाली फूलझारी देवी ( 76 ) पत्नी घूरहु किसी काम से कहीं जा रही थी । जो कपवार घाट बैरियर के समीप पहुंची ही थी कि तभी तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी | जिससे मौके पर ही मौत हो गई । 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम को भेज दिया । घटना की सूचना पर बेटा शम्भू का रो - रो कर बुरा हाल हो गया है ।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.