Mathura | बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मची भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Mathura | बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मची भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

कृष्ण नगरी मथुरा-वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा होने की खबर है | आज सुबह जन्माष्टमी की मंगला आरती हो रही थी | इस दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं | 

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के दिन जुटी भीड़ 


मथुरा। कृष्ण नगरी मथुरा-वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा होने की खबर है। आज सुबह जन्माष्टमी की मंगला आरती हो रही थी। इस दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। 

 मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मथुरा के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में काफी श्रद्धालू मौजूद थे।  काफी भीड़ की वजह से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गयी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु की मृत्यु हो गई है और कई लोग घायल हैं, इनका इलाज हो रहा है। 

Also Read : मुख्यमंत्री ने मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे पर जताया शोक


बता दें कि मंगला आरती सुबह की सबसे पहली आरती होती है, जिसे 3-4 बजे के आसपास किया जाता है।  कल दिनभर से श्रद्धालुओं की खासी तादाद मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रही थी। मंगला आरती के दौरान भी मंदिर में भारी भीड़ इकट्ठी हो गई थी। इसी दौरान अचानक भगदड़ मचने की बात सामने आ रही है।  जिससे यह हादसा हुआ है। 

मथुरा के मंदिरों में देश-विदेश के श्रद्धालुओं का जमघट


कई दिनों से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर सहित मथुरा के मंदिरों में देश-विदेश के श्रद्धालुओं का जमघट लगा हुआ है लेकिन जन्माष्टमी के अवसर पर कुछ ज्यादा ही भीड़ बढ़ जाती है।  जन्माष्टमी पर वैसे तो मथुरा के 84 कोस में बसे सभी मंदिरों में भीड़ होती है लेकिन बांके बिहारी मंदिर में दिन का कोई भी समय ऐसा नहीं होता है, जहां मंदिर श्रद्दालुओं से खचाखच न भर जाए। 


करीब 50 लाख श्रद्धालु मथुरा में जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे मथुरा 


यहां की स्थिति यह है कि जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा-वृंदावन के सभी होटल-लॉज और आश्रम भर जाते हैं थे। जन्माष्टमी मनाने के लिए लाखों लोगों की भीड़ पहुंची हुई थी ,बहुत से लोगों को फुटपाथ पर सोकर रात बिताना पड़ा था। जिला प्रशासन का कहना है कि यहाँ सुरक्षा के पूरे इंतजान किए गए थे।  कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मथुरा जाकर भगवान कृष्ण की पूजा की थी, जिस वजह से भी काफी लोग मथुरा पहुंच गए थे। करीब 50 लाख श्रद्धालु मथुरा में जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे, इलाके की क्षमता के हिसाब से अधिक है। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi - 👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.