Rail News | धीना स्टेशन पर डाउन में आठ घंटे, अप में पांच घंटे के बीच कोई ट्रेन नहीं

Rail News | धीना स्टेशन पर डाउन में आठ घंटे, अप में पांच घंटे के बीच कोई ट्रेन नहीं

DDU जंक्शन से बक्सर के बीच स्थित धीना स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर डाउन में सुबह 8/45 से लेकर शाम 5/15 यानि साढ़े आठ घंटे और अप में दोपहर 1/35 से लेकर शाम 6/20 यानि पांच घंटे के अंतराल में यात्री सुविधा के नाम पर कोई ट्रेन नहीं है | 

सांकेतिक फोटो
धीना, चंदौली।  पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर के बीच स्थित धीना स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर डाउन में सुबह 8/45से लेकर शाम 5/15 यानि साढ़े आठ घंटे और अप में दोपहर 1/35से लेकर शाम 6/20 यानि पांच घंटे के अंतराल में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा के नाम पर कोई  EMU स्पेशल ट्रेन नहीं है | 


Also Read : Chandauli News | मेमू एक्सप्रेस स्पेशल एवं मेमू स्पेशल पैसेंजर के लेट लतिफी से यात्री परेशान



आवागमन के नाम पर यही धीना स्टेशन से ही पूर्वी महाइच, नरवन परगना के लोगों को संसाधन में मात्र EMU पेसेंजर का ही सहारा है | वह भी डाउन में आठ घंटे और अप में पांच घंटे यात्री सुविधा के नाम पर रेल प्रशासन क्यों चुप्पी साधे हुए है यह अहम प्रश्न है | लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि रेल अधिकारी को सांसद, विधायक को ऐसो आराम हेतु लग्जरी ए सी गाड़ियां, ट्रेन में वी आई पी सुविधा मिलने से मस्त हैं |


क्षेत्र की जनता की क्या परेशानियों है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है | धीना की क्षेत्रीय जनता दर्जनों से ज्यादा गाँव के लोगों ने सांसद चंदौली भारी उद्योग मंत्री भारत सरकारडा महेंद्र नाथ पाण्डेय , सैयदराजा विधायक सुशील कुमार सिँह, साथ ही पूर्व मध्य रेलवे महा प्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर, वरीय मंडल रेल प्रबंधक ( रेल परिचालन ) दानापुर का ध्यान इस ओर अक्रिस्ट कराते हुवे अप व डाउन में पांच, आठ घंटे के बीच एक ई यम यू स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीती, हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक, भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां |  For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram .