खबर है कि यूपी के गाजियाबाद में 16 साल के एक हाईस्कूल के छात्र ने आठवीं में पढ़ने वाले अपने दोस्त नीरज कुमार (13 साल) की जान इसलिए ले ली कि वह जेल चला जायेगा, जिससे उसे स्कूल नहीं जाना पड़ेगा और उसकी पढ़ाई से जान बच जाएगी |
गाजियाबाद | यूपी के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है। 16 साल के एक हाईस्कूल के छात्र ने आठवीं में पढ़ने वाले अपने दोस्त नीरज कुमार (13 साल) की जान इसलिए ले ली कि वह जेल चला जायेगा ,जिससे उसे स्कुल नहीं जाना पड़ेगा और उसकी पढ़ाई से जान बच जाएगी ।
आरोपी छात्र ने सोमवार शाम नीरज की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद गार्डन एनक्लेव पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस वालों से कहा कि उसे जेल भेज दीजिये , क्योंकि वह पढ़ना नहीं चाहता। हमने अपने दोस्त की जान ले ली है।
... पूरी खबर थोड़ी देर बाद
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.