एक अदालत ने हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है | इन्हे गिरफ्तार कर एसीजेएम कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है |
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट |
लखनऊ। यहां की एक अदालत ने हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है । इन्हे गिरफ्तार कर एसीजेएम कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है।
इनके ऊपर डांस शो के नाम पर लाखों रुपए जमा कराने के बावजूद कार्यक्रम न पहुंचने के साथ ही रूपये भी वापस न करने के आरोप हैं। खबर है कि इस मामले की अब अगली सुनवाई 30 अगस्त को होनी है। ज्ञातव्य हो कि 13 अक्टूबर 2018 को आशियाना थाने में सपना चौधरी पर एफआईआर (Sapna Choudhary Case) दर्ज हुई थी
असल में क्या है पूरा मामला !
दरअसल ये मामला साल 2018 का है। जब 13 अक्टूबर को एक दारोगा ने सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी के आरोप लगाया था। आरोप यह था कि इसी दिन लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का एक डांस कार्यक्रम होना तय किया गया था इसके लिए हजारों टिकट भी बिक चुके थे।
इसके लिए सपना चौधरी को एडवांस रकम भी दी गई थी लेकिन सपना इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची, जिसकी वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था। जिससे आयोजकों का काफी नुकसान हुआ था। सपना ने इस कार्यक्रम के लिए जो पैसा लिया था वो भी आयोजकों को वापस नहीं किया।
मामले में पहले कोर्ट ने दी थी जमानत
इससे पहले न्यायालय ने उनकी अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया था। अदालत ने 20-20 हजार के दो मुचलके और उतनी ही रकम के निजी मुचलके पर जमानत को मंजूरी दी थी। सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था, बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इन दिनों एक के बाद एक लगातार कई गाने रिलीज हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सपना चौधरी का इंस्टाग्राम पर गाने और अपकमिंग प्रोजेक्ट की बराबर अपडेट देती रहती हैं।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट पर पढ़ें- पूर्वांचल का इतिहास व राजनीति , हरवंश पूर्वांचली के साथ पूर्वांचल की बात | पढ़े - समग्र विकास व खुशहाली का सच, पूर्वांचल का रक्तांचल, पृथक राज्य का गठन कब तक ? , भोजपुरी सिनेमा, ब्लॉगिंग व यूट्यूब से कैसे करें कमाई, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी ख़बरें गतिविधियां | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.