शराब के नशे में धुत एक मोटरसाइकिल सवार जाकर सरकारी एंबुलेंस 108 से भीड़ गया, जिसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना रायपुर थाना क्षेत्र की है |
सोनभद्र। जनपद के राबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग पर रायपुर थाना अंतर्गत नगवां के पास गुरुवार को मोटरसाइकिल और सरकारी एंबुलेंस 108 के बीच टक्कर हो गयी. जिससे मोटरसाइकिल सवार को हल्की चोटें आई। उसे इलाज के लिए हास्पिटल ले जाया गया।
बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार नशे में धुत था। यह खबर आज शाम 3:00 बजे की बताई जा रही है। राबर्ट्सगंज जा रही एंबुलेंस 108 नंबर यूपी-32 बीजी 9368 से सिमरिया गांव निवासी बाइक सवार दिलीप कुमार 35 वर्षीय जाकर टकरा गया। दोनों के बीच टक्कर में बाइक सवार को हलकी चोटें पहुंची है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने जब घायल बाइक सवार को उठाया तो उसके मुंह से शराब की बू आ रही थी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने भी घायल व्यक्ति के शराब पीने की पुष्टि की है। इधर एंबुलेंस चालक हरिश्चंद्र मौर्य ने थानाध्यक्ष रायपुर को लिखित तहरीर में एंबुलेंस गाड़ी के नुकसान की भरपाई और शराब के नशे में टकराने वाले मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।