विकास के दावों का यह हाल, अगहरबीर बहुरिया नदी पर स्थित जर्जर पुलिया का निर्माण कब तक ?

विकास के दावों का यह हाल, अगहरबीर बहुरिया नदी पर स्थित जर्जर पुलिया का निर्माण कब तक ?

धानापुर व बरहनी दोनों विकास खण्डों को जोड़ने वाली पुलिया जो अगहरबीर बहुरिया नदी पर स्थित है | भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 44 साल पूर्व बनी जर्जर पुलिया के निर्माण करने की मांग ग्रामीणों ने की है | 

अगहरबीर बहुरिया नदी पर बने जर्जर पुलिया हादसे को दावत देती 

👉अगहरबीर बहुरिया नदी पर बने जर्जर पुलिया का कौन बनेगा उद्धारक ?

By / दिवाकर राय धीना, चंदौली। धानापुर व बरहनी दोनों विकास खण्डों को जोड़ने वाली पुलिया जो अगहरबीर बहुरिया नदी तथा रैथा चिल बिली, गोपालपुर भैसौर गांव को जोड़ने वाले पक्की सम्पर्क मार्ग पर स्थापित है।काफी जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। कभी भी पानी के तेज बहाव में धराशाही हो सकती है  और किसी अनहोनी से इनकार नही किया जा सकता है। इसकी यह स्थित ऐसे समय है जहां विकास के सारे दावे किये जा रहे हैं।  


कमालपुर धीना पक्की सड़क से रैथा, चिल बिली,गोपालपुर, भैसौर को जोड़ने वालेमार्ग में पड़ रही अगहरबीर बहुरिया नदीपर बनी पुलिया के पाए ईंट निकलकर तथा नींव की मिट्टी बह जाने से नंगी हो गयी है।इस पुलिया से दर्जनों गांवों का सम्पर्क है लोग इसी पुलिया से पार होकर अपनी खेती बारी का कार्य भी करते हैं। यही पुलिया दो बिकास खण्ड धानापुर, बरहनी के गांवों को जोड़ती है।


इस पुलिया का निर्माण साल 1978 में हुआ था, उसी समय इस पुलिया का कार्य भी आधा-अधूरा करके छोड़ दिया गया था। चुनाव के समय में वर्तमान भाजपा सरकार के चुने गये सांसद एवं विधायक अपने चुनावी प्रचार में इस सम्पर्क मार्ग पुलिया से क्षेत्र में भ्रमण भी कर चुके हैं। 
कभी भी पानी के तेज बहाव में धराशाही हो सकत


सुबाष मौर्य निवासी रैथा जिनका इस पुलिया से सटी छावनी भी है । कार्तिक महीने में आवंला पेड़ के नीचे भोज का आयोजन था । वर्तमान सैयदराजा विधायक  सुशील सिंह ने उक्त भोज में शरीक होकर उक्त जर्जर पुलिया की तरफ ग्रामीणों ने विधायक का ध्यान आकर्षित कराया था, देखकर पुलिया नवनिर्माण का आश्वासन भी दिए थे लेकिन इस जर्जर पुलिया का अब तक नवनिर्माण नहीं कराया गया। यह पुलिया वर्तमान में ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी है कि किसी दिन भी अनहोनी घटना से इनकार नहीं  किया जा सकता।


ग्रामीणों में सुबाष मौर्य, यशवंत मौर्य, रामराज कुशवाहा, रामसिंगार मौर्य, कृष्ण मुरारी उपाध्याय, शशिकांत उपाध्याय, श्रीनिवास राय, मनोज कुमार राय, सुरेंद्र, वीरेंद्र, शशिकांत, रामप्रताप, रामनिवास, नरायन श्रीवास्तव, श्याम देव बिंद, रामहरि, रंजीत यादव, रामाश्रय,प्यारे लाल इत्यादि लोगों ने सांसद चंदौली डा. महेंद्र नाथ पांडेय, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह,जिलाधिकारी चंदौली का ध्यान आकृष्ट कराकर अविलम्ब अगह बीर बहुरिया नदी पर पुलिया निर्माण कराने की मांग की है ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके और साथ ही ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो सके।


इस जर्जर पुलिया का स्थलीय निरीक्षण कर थानाध्यक्ष धीना विपिन कुमार सिंह  ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी चंदौली को वस्तु स्थिति से अवगत करा दिये जाने पर तत्काल संबंधित विभाग द्वारा पुल के दोनों तरफ ईंट से जुड़ाई कर भारी वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया गया है |

इस संबंध मेँ सांसद चंदौली डा महेंद्र नाथ पाण्डेय भारी उद्योग मंत्री के मिडिया प्रभारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने धीना प्रतिनिधि को बताया क़ि हेतमपुर ड्रेन जो स्वामी शरण महा विद्यालय के पश्चिम से कमालपुर धीना पक्की सड़क से सीधा दक्षिण चकरोड गया है उसके सामने चिलबिली सेवखरी गाँव को जोड़ने हेतु पुलिया और रैथा गाँव की जर्जर पुलिया माननीय मंत्री जी के संज्ञान मेँ है बंधी डिवीजन के अधिकारियों के साथ मैं स्वयं निरीक्षण किया हुँ बरसात बाद दोनों पुलिया का नव निर्माण शुरू कर दिया जायेगा |

 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.