भदोही में पुलिस मुठभेड़ में 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

भदोही में पुलिस मुठभेड़ में 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार ने जानकारी दी कि  एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 50-50 हजार रुपये के इनामी दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है | 

50-50 हजार रुपये के इनामी दो बदमाशाें को गिरफ्तार 
भदोही। रविवार को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 50-50 हजार रुपये के इनामी दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है। ये दोनों बदमाश आभूषण व्यवसायी से लूट के मामले में वांछित चल रहे थे।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार ने जानकारी दी कि भदोही-वाराणसी मार्ग के मोरवा पुल के पास बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान वाराणसी के कोटवा लोहता निवासी रमजान अली उर्फ लम्बू उर्फ राजू और जबकि दूसरा आजमगढ़ निवासी फहीम उर्फ मोटे उर्फ उजैफा के रूप में की गयी है। पूछताछ के दौरान दोनों ने चौरी थाना क्षेत्र में बीती 25 जून को स्वर्ण व्यवसायी के साथ ज्वैलरी व नगद लूट की घटना को अंजाम देने के बात स्वीकार की है।

एसपी ने बताया कि फहीम वर्ष 2019 से आजमगढ़ से फरार चल रहा था, जिस पर हत्या के प्रयास, लूट, धोखाधड़ी सहित शस्त्र अधिनियम के तहत आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और दूसरे जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये के इनाम घोषित था। ज्वैलरी लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.