पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना, तुलसी आश्रम हाल्ट रेलवे स्टेशन के मध्य भैंसा कला (भैंसउर रेलवे क्रासिंग के पूरब रेलवे ट्रैक में ब्रिटिश जमाने में पानी निकासी हेतु बनायीं गयी तीन पुलिया बिल्कुल गिट्टी मिट्टी से जाम हो गयी है|
👉ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों से मौके का सर्वे करने की उठायी मांग
By : दिवाकर राय, धीना | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना, तुलसी आश्रम हाल्ट रेलवे स्टेशन के मध्य भैंसा कला (भैंसउर रेलवे क्रासिंग के पूरब रेलवे ट्रैक में ब्रिटिश जमाने में पानी निकासी हेतु बनायीं गयी तीन पुलिया बिल्कुल गिट्टी मिट्टी से जाम हो गयी है और वर्तमान समय में कहीं उसका नामोनिशान पता नहीं चल पा रहा है, जिससे पानी निकासी में कोई विकल्प न होने से रेवसा, घोंसवा,जमुड़ा गोरखा, भरहुलियाँ, चिल्हारी, केतखानी, इमिलिया आदि गांवों का पानी बारिश के दिनों में सारा पानी इस ट्रैक के पास जमा हो जाता है।
पानी निकासी न होने से डैना, भैंसा कला (भैंसउर )गाँव के धान की फ़सल डूबकर हर साल बर्बाद होती है तथा पानी निकासी न होने से साथ ही रबी फ़सल की बुवाई भी समय से नहीं हो पाती है | इस पानी के निकासी का वर्तमान में भैंसा कला (भैंसउर )क्रासिंग से पूरब रेलवे ट्रैक के दक्षिण धीना स्टेशन के सामने रेलवे लाइन के समानांतर सीधे पूरब दिशा को एक छोटा नाला है, जिससे पानी धीना अमड़ा पक्की रोड पुलिया से निकलकर सिकठा गाँव के सामने रेलवे ट्रैक में बनी पुलिया से निकलता है वह भी सदा बहार (बेहया )झाड़ झखाड़ से पुरी तरह जाम है पानी सुगमता से नहीं निकल पाता |
इस निकासी की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने काफ़ी दिनों पूर्व धरना, प्रदर्शन किया गया था जिस पर जिले के सिंचाई विभाग द्वारा नाला सफाई और रेल के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पत्रक लेकर रेल ट्रैक पुलिया खोलने और सिकठा गाँव के पास की पुलिया जो गिट्टी झाड़ से जाम है। बरसात पूर्व हर साल साफ कराने का आश्वासन दिया गया था परन्तु वह मात्र कोरा आश्वासन ही बनकर रह गया।
आज तक न तो ट्रैक पर ब्रिटिश जमाने की बनी पुलिया जो बंद है, खोली गयी और न किसानॉन की दुर्दशा पर कोई ध्यान दिया गया | भैंसा कला (भैंसउर ) क्रासिंग के पश्चिम सटा रेलवे ट्रैक में एक पुलिया है, वह भी छोटी है पानी निकासी में अपर्याप्त है |
इस पानी निकासी हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता निवासी डैना अशोक कुमार राय ने एक सुझाव स्वरूप सलाह में बताया कि जो भैसउर क्रासिंग के पश्चिम रेल ट्रैक की पुलिया का बिस्तार रेलवे ट्रैक के दक्षिण नाला है, उसका बिस्तार सिकठा गाँव के सामने रेल ट्रैक में पुलिया में जाम की सफाई ब्रिटिश जमाने में डैना गाँव के सामने उत्तर,रेलवे ट्रैक के उत्तर धीना स्टेशन से पश्चिम जो केबिन थी वहां ब्रिटिश काल में पुलिया थी आज गिट्टी मिट्टी से पट गई है रेलवे ट्रैक में नई पुलिया बनाकर उसके उत्तर डैना ग्राम सभा की जमीन है।
उसमें खोदाई कर नाला बनाकर धीना नहर में साइफन डालकर उससे सिरकलपुर गाँव को जा रही माइनर का बिस्तारिकरण करके अगहर नाला में गिरा दिया जाय तो पानी निकासी की समस्या दूर की जा सकती है और किसानों की हर साल पानी निकासी न होने से बर्बाद हो रही धान फ़सल को बचाया जा सकता है और समय से रबी की बुवाई भी हो सकती है |
इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला भैंसउर , कामेश्वर राय किसान नेता ,मनीष राय प्रमुख समाज सेवी , किसान नेता रतन कुमार सिंह, प्रकाश राय उप प्राचार्य जइका धीना ,विजय शंकर राय उर्फ़ टुन टुन राय,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता , ठाकुर राय पूर्व प्रधान, डा संजय कुमार सिँह प्रधानाध्यापक ने वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार राय के सुझाव का समर्थन करते हुए सांसद चंदौली डा महेंद्र नाथ पाण्डेय भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार, सैयदराजा विधायक सुशील कुमार सिंह का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौके का निरीक्षण कर अविलम्ब पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग जनहित में की है |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram.