धीना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर दो चोरी की मोटर साईकिल किया बरामद

धीना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर दो चोरी की मोटर साईकिल किया बरामद

धीना पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण में चेकिंग के दौरान चोरी की दो मोटर साईकिल के दौरान  एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

Two stolen motorcycles recovered
फोटो -चेकिंग में गिरफ्तार युवक व बरामद दो मोटर साईकिल 


By - दिवाकर राय ,धीना / चंदौली। शुक्रवार की देर शाम वाहन, संदिग्ध व्यक्ति  चेकिंग अभियान के तहत धीना पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण में धीना थाना के उत्तर सबल जलालपुर मोड़ से कुछ आगे चेकिंग की जा रही थी कि इसी बीच रात्रि साढ़े आठ बजे कमालपुर की तरफ़ से एक बाइक तेज गति से आती दिखी। रोक कर देखा गया तो वह होंडा साइन बाइक बगैर नम्बर प्लेट की थी। 


जिसे एक युवक चला रहा था। गाड़ी का कागज़ मांगा गया तो दिखा नहीं पाया। सख्ती करने पर उसने बताया कि गाज़ीपुर जनपद के मुरदहवा घाट से डेढ़ माह पहले चुराया था। साथ ही उसने यह भी बताया कि तीन चार माह पूर्व हीरो होंडा सीडी डीलक्स भी गाज़ीपुर कचहरी से चोरी किया था दोनों गाड़ियों को बेचने के लिए एक व्यक्ति से बात हुई थी।


 उसी को दिखाने के लिए ले जा रहा था, जबकि सीडी डीलक्स धीना स्टेशन के पास खड़ी है। मौके पर पहुंच कर धीना पुलिस ने धीना स्टेशन से बाइक सहित धीना थाना लाई जहां पूछ तांछ में उसने अपना नाम अजय गोंड पुत्र छांगुर गोंड निवासी फगुईयां थाना व जनपद चंदौली हाल पता खड़ेहरा थाना सकलडीहा बताया। 


पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर युवक को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष धीना विपिन कुमार सिंह, SI शिवबाबू यादव, SSI आई शिवशंकर सिंह, हे. का. संजय कुमार सिंह, का. संतोष कुमार यादव, का. मनीष यादव, का. अनूप यादव, का. राहुल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.