Accident : दो घायल युवकों का पुलिस ने अस्पताल में कराया इलाज

Accident : दो घायल युवकों का पुलिस ने अस्पताल में कराया इलाज

Road Accident : धानापुर-जमानियां मार्ग पर मोटर साईकिल सवार दो युवक बाइक के असंतुलित हो जाने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये |

धीना, चंदौली | धीना थाना अंतर्गत स्थापित पुलिस चौकी महुंजी  क्षेत्र के मीनाक्षी इंटर कालेज और निर्माणाधीन आश्रम के मध्य धानापुर जमानियां मार्ग पर शुक्रवार को शाम 5 बजे मोटर साईकिल सवार दो युवक बाइक केअसंतुलित हो जाने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये |


महुंजी चौकी के सिपाही कुल भूषण सरोज और ह्रदय नारायण दीवान ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को पास ही के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाते हुए प्राथमिक इलाज कराया | घायल प्रदूमन  कुमार 25 साल और धनंजय कुमार 24 साल धानापुर थाना के महराइयाँ गाँव के निवासी हैं | पुलिस ने उनके घर वालों को सूचित किया गया तब परिजन तुरंत आ गये |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.