हेतमपुर ड्रेन पर पुलिया का निर्माण शीघ्र : हरिबंश उपाध्याय

हेतमपुर ड्रेन पर पुलिया का निर्माण शीघ्र : हरिबंश उपाध्याय

केंद्रीय मंत्री के मीडिया प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष भाजपा लोकसभा चंदौली हरिबंश उपाध्याय ने हेतमपुर ड्रेन पर पुलिया के निर्माण को लेकर बंधी  प्रखंड अवर अभियंता आबिद अली के साथ मौके का निरीक्षण किया | 
ड्रेन पर जहाँ पुलिया बननी है स्थलीय निरीक्षण करते हरिबंश तथा  वाजिद अली

By -Diwakar Rai Patrakar / धीना | सांसद चंदौली डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव भ्रमण के समय रात्रि विश्राम बभनियांव थाना गाँव में किया गया था | रात्रि विश्राम के समय ही बभनियांव थाना, कमालपुर और क्षेत्रीय जनता द्वारा स्वामी शरण महाविद्यालय जो कमालपुर में है के पास से दक्षिण तरफ जा रहे चक रोड जिसमें एक किमी हेतमपुर ड्रेन जो अगहर बीर बहुरिया नाला में मिलती है|

पढ़ें:Chandauli News | कोई भी खेल टीम भावना से खेलने से जीत जरूर होती है : दर्शना सिंह  

 उक्त ड्रेन पर पुलिया निर्माण की मांग की थी, जिसको बनाये जाने की घोषणा माननीय मंत्री जी ने कर रखा था। यह कस्बा सहित कई गाँवों को जोड़ती है | जैसे ही पुल बनाने के लिये प्रक्रिया प्रारम्भ कराया, उसी समय कोरोना जैसी महामारी ने अपने गिरफ्त में पूरे देश को ले लिया और विकास के कार्यों को रोकना पड़ा। 

जिसमें यह पुलिया का निर्माण भी रहा, मगर केंद्रीय मंत्री जी को अपनी उस कही बात का ध्यान हमेशा याद रहा। जिसके परिप्रेक्ष्य में पुनः प्रयास प्रारम्भ कर दिया था। उसी कड़ी में गुरुवार को अबर अभियंता बँधी प्रखंड वाराणसी आबिद अली के साथ हरिबंश उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष भाजपा तथा केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग के मीडिया प्रभारी लोक सभा चंदौली ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया |

 जो बरसात बाद शीघ्र पुलिया का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा |जिससे मोहन भिट्टी गाँव सहित दर्जनों गाँव के लोगों को आवागमन आसान हो जायेगा | इस आशय की जानकारी केंद्रीय मंत्री लोक सभा चंदौली सांसद डा महेंद्र नाथ पाण्डेय के मिडिया प्रभारी हरिबंश उपाध्याय ने दी है | 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.