Chandauli News | कोई भी खेल टीम भावना से खेलने से जीत जरूर होती है : दर्शना सिंह

Chandauli News | कोई भी खेल टीम भावना से खेलने से जीत जरूर होती है : दर्शना सिंह

दो दिवसीय जिला स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित के साथ दीप प्रज्वलित कर व फीता काट करके किया |

उद्घाटन करते हुए राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह 

● राज्यसभा सांसद ने जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का किया उदघाटन

By: Purvanchal News Print/धीना। जनता इंटर कालेज बबुरा धीना में गुरुवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया।

उद्घाटन मैच बालिका वर्ग में माटीगांव को हराकर चंदौली की टीम ने अगले चक्र में प्रवेश किया। जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता में जनपद के कुल एक दर्जन विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। बालीबाल प्रतियोगिता में सभी विद्यालय के खिलाड़ियों ने अपने अपने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि खेल में टीम भावना होनी चाहिए।कोई भी खेल टीम भावना से खेलने से जीत जरूर होती है।खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। हमें कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए।

इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह, अनुपम राय,अनिल सिंह झुंना, देवेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, कामेश्वर राय, राजेश सिंह, डॉ. संजय सिंह, परमानन्द सिंह, बिनोद सिंह, राकेश सिंह, दीपक सिंह, दुर्गविजय सिंह, श्रीप्रकाश राय, रतन सिंह आदि रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉Instagram. 👉 Teligram.