धीना बाजार में स्थित हनुमान मंदिर के ठीक सामने उक्त सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है|
![]() |
हनुमान मंदिर के सामने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करते लोग , फोटो-pnp |
By-दिवाकर राय, धीना, चन्दौली |सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में स्थित धीना बाजार जो कमालपुर वाया अमड़ा पक्की रोड के दोनों तरफ स्थापित है |धीना बाजार में स्थित हनुमान मंदिर के ठीक सामने उक्त सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है |
इस संबंध में धीना बाजार के निवासी प्रमुख समाज सेवी राहुल यादव, बाबा श्री 108 गोपाल दास, लालचंद बिन्द पूर्व प्रधान, प्रेम शंकर, हरि गोंड, लाल बहादुर, गोकुल सेठ ने कहा कि यह कमालपुर वाया धीना अमड़ा रोड धीना बाजार में हनुमान मंदिर के ठीक सामने क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है |
शुष्क मौसम में तो पता चल जाता है कि सड़क में गड्ढा है लोग अगल-बगल से निकल जाते हैं |थोड़ी भी बरसात में उक्त गड्ढे में पानी भर जाता है, दोपहिया वाहन गिरकर चोटहिल हो जाते हैं चार पहिया वाहन वाले के चक्के से पानी छिटककर मंदिर को गंदा कर देता है और साथ ही मंदिर कीर्तन करने वाले व श्रोताओं के ऊपर सड़क का गंदा पानी पड़कर चेहरे,कपड़ों को खराब कर देता है |
इस समस्या को लेकर बाजारवासियों ने जन प्रतिनिधियों का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया। सड़क मरम्मत तो दूर इस गड्ढे को भरवाने का काम नहीं किया गया |
थक हारकर सबने चंदा इकट्ठा करके ईंट के टुकड़ों से स्वयं गड्ढे को आज भरने का कार्य शुरू किया लोंगों का कहना था कि चुनाव के समय धीना क्षेत्र में हर समस्या दूर करने का वादा करते हैं, चुनाव बाद भूल जाते हैं कि हमने कुछ जनता से वादे भी किये हैं |धीना स्टेशन से ट्रेन से उतरकर इधर से गुजरने वाले लोगों ने बाजार वासियों की सराहना कर रहे हैं |
क्या कहते हैं अधिकारी लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजिनियर
लाल बहादुर ने इस सम्बन्ध में बताया कि धीना बाजार में रेलवे क्रासिंग के उत्तर 200 मीटर आरसीसी कार्य हनुमान मंदिर के सामने होते हुवे होना है निकट भविष्य में धीना बाजार में आर सी सी रोड का कार्य करके सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया जायेगा |