आकाशीय बिजली से दो गाय की मौत

आकाशीय बिजली से दो गाय की मौत

महुंजी गांव में शुक्रवार की दोपहर दो बजे सीवान में चर रहे दो गाय का आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई|


धीना, चन्दौली। पुलिस चौकी महुँजी क्षेत्र के महुंजी गांव में शुक्रवार की दोपहर दो बजे  अ1गहर वीर बहुरिया नदी किनारे सीवान में चर रहे दो गायो का आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई।

भुक्तभोगी की सूचना पर लेखपाल व पशु विभाग मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाही में जुट गई।
महुंजी निवासी रामअवतार की दो  गाय अगहर वीर बहुरिया नदी किनारे सीवान में चर रही थी।

लगभग दो बजे अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो गायों की मौके पर मौत हो गई। इससे गरीब परिवार के उपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा।महुजी गांव में गुरुवार को भी आकाशीय विद्युत से एक किसान की भैंस की मौत हो गयी थी।

विद्युत की इस घटना से गांव के पशु पालकों में भय व्याप्त हो गया है । पूर्व प्रधान उमाशंकर सिंह, समाजसेवी पवन प्रजापति उर्फ पहाड़ी, अनिल यादवआदि ने जिला प्रशासन से गरीब परिवार को अहेतुक राशि दिलवाने की मांग की है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.