पंच समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासी विकास की राह देख रहे हैं। जनता से वादा करके अपने को जननेता कहने वाले भले ही भूल जाएं लेकिन आम आदमी को सब याद रहता है|
![]() |
नहीं चल पाई रोडवेज बस |
दिवाकर राय पत्रकार
धीना, चन्दौली। पंच समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासी विकास की राह देख रहे हैं। जनता से वादा करके अपने को जननेता कहने वाले भले ही इसकी अनदेखी करें लेकिन आम आदमी को सब याद रहता है। वे समय का इंतजार करते रहते हैं।
दरअसल में भले ही कहने को कहा जाय कि देश में डबल इंजन की सरकार है। विकास रूपी ट्रेन तेजी से चल रही है। यह सत्य है और दिखाई भी दे रहा है | लेकिन चंदौली संसदीय क्षेत्र एवं सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र के धीना जो चंदौली जिले का पूर्वी क्षेत्र नरवन परगना में इस डबल इंजन सरकार यहां की मुख्य पंच समस्या रूपी बोगी को खींच नहीं पा रही है। यही लोगों की समझ के परे है |
ये है पंच समस्याएं जिसकी जनप्रतिनिधि कर रहे अनदेखी
1- प्रथम समस्या आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद अमृत महोत्सव में भी रोडवेज बस सेवा कई सरकारें आयीं गयी लेकिन आज तक इसकी सुविधा इस क्षेत्र को नहीं मिल पायी |
2- दूसरा धीना, तुलसी आश्रम स्टेशन के बीच स्थित भैंसउर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास निर्माण
3- तीसरा धीना स्टेशन पर ऊपर गामी पुल निर्माण जिसका बड़े गर्मजोशी से हुआ निर्माण भी शुरू किया गया तो अनुपयुक्त जगह स्टेशन से काफ़ी दूर पूरब प्लेटफार्म के बाहर| ऊपर गामी पुल न होने से कितने लोगों की जान ट्रैक पार करने में जा चुकी है। प्लेटफार्म ऊँचा हो जाने से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में ज्यादातर परेशानी बुजुर्ग लोगों, महिलाओं, छोटे बच्चों, और मरीज लोगों को हो रही है |
-
4- चौथा पानी निकासी ब्रिटिश जमाने की रेल ट्रैक में बनी पुलिया का कहीं अता पता नहीं ड्रेन माइनर की खुदाई नहीं रेल ट्रैक में सिकठा गाँव भैंसउर गाँव के पास स्थापित पुलिया गिट्टी मिट्टी झाड़ झखाड़ से जाम सफाई नहीं |
5- पांचवा लॉकडाउन के समय से ही फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव निरस्त है, अभी तक ठहराव नहीं|
क्षेत्रीय लोगों में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार राय, किसान नेता कामेश्वर राय, डा संजय कुमार सिंह प्रधानाध्यापक, श्री प्रकाश राय उपप्राचार्य जनता इंटर कालेज धीना , दरोगा राय किसान नेता, रतन कुमार सिंह पूर्व प्रधान बरिष्ठ किसान नेता, पंकज शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, ठाकुर राय पूर्व प्रधान,जितेंद्र कुमार उपाध्याय,जनार्दन उपाध्याय सेवा निब्रित्त शिक्षक, गुलाब मिश्रा, मनीष राय प्रमुख समाज सेवी, ह्रदय नारायण उपाध्याय इत्यादि लोगों ने यह कहा कि एक जमाना था ज़ब देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी धीना क्षेत्र में अस्पताल, विद्युत् उपकेंद्र, नहर, पक्की रोडस्वच्छ पेय जल और एक धीना में चुनावी सभा में स्व. मंगला राय कांग्रेसी नेता डैना ने सभा संचालन के समय अपने सम्बोधन में धीना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की डिमांड रखी |जिस पर स्व. कमला पति त्रिपाठी ने उसी सभा दिन शाम को अप में अपर इंडिया और सुबह में हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, अपर इण्डिया एक्स प्रेस, हावड़ा दिल्ली जनता एक्सप्रेस का ठहराव हो गया |
उस समय प्रदेश में स्व. कमला पति त्रिपाठी, स्वास्थ्य मंत्री, ऊर्जा मंत्री, मुख्य मंत्री रहे और केंद्र में रेल मंत्री, जहाजरानी परिवहन मंत्री रहे |वर्तमान समय में तीनों एक्सप्रेस ट्रेने रेल बोर्ड से हमेशा के लिये हटा दी गयी हैं | वर्तमान भाजपा सरकार में एक मात्र फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की मांग पर काफ़ी इंतजार के बाद ठहराव हुआ वह भी आधा अधूरा क्योंकि इस ट्रेन की गाड़ी संख्या दो नंबर से है | वह भी लॉकडाउन के समय से निरस्त कर दी गयी है | इसके ठहराव के जनता की डिमांड पर मात्र आश्वासन ही कोरा मिल रहा है |कोरे आश्वासन खोखले वादे से क्षेत्रीय धीना की जनता निराश है |
बस एक ही आवाज निकल रही है कि धीना क्षेत्र में समस्या रूपी पंच बोगी वाली ट्रेन जिसमें डबल इंजन सरकार जुड़ी है कब धीना के विकास रूपी स्टेशन तक पहुंचती है। सुबह से शाम फिर रात्रि बाद आशा में अगली सुबह का इंतजार धीना की जनता इस सफर का इंतजार कर रही है। और यह भी कह रही है कि इस धीना क्षेत्र में पंच समस्या रूपी बोगी ट्रेन को आखिर क्या वजह है कि इसमें लगा डबल इंजन सरकार नहीं खींच पा रही है ? यह लोगों की समझ के परे दिखता है |