मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में घोर लापरवाही उजागर होने पर जिलाधिकारी ने किया निलंबित

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में घोर लापरवाही उजागर होने पर जिलाधिकारी ने किया निलंबित

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अरुण कुमार ( छात्रावास अधीक्षक) प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी ( स.क. ) के विरूद्ध आरोप सही पाये गये डीएम ने निलम्बित करने की संस्तुति की है |

चंदौली । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 10 जून 2022 को सदर विकास खण्ड में सम्पन्न कराये गये सामूहिक विवाह के लाभार्थियों को पायल व बिछिया नहीं दिये जाने सम्बन्धी शिकायतें मीडिया/समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा प्रकरण की जाँच उप जिलाधिकारी सदर एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा करायी गयी । 

उप जिलाधिकारी सदर एवं समाज कल्याण विभाग की जॉच आख्या में  अरूण कुमार ( छात्रावास अधीक्षक ) प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी ( स 0 क 0 ) चन्दौली के विरूद्ध आरोप सही पाये गये , जिसके कारण अरूण कुमार ( छात्रावास अधीक्षक ) प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी ( स 0 क 0 ) चन्दौली को निलम्बित करने की संस्तुति की गयी। 

तथा कार्य में घोर लापरवाही एवं शिथिलता पर्यवेक्षण के कारण तारकेश्वर तिवारी खण्ड विकास अधिकारी चन्दौली को पद से हटाते हुये स्पष्टीकरण प्राप्त किया गया है । सन्तोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में इनके विरूद्ध भी कार्यवाही हेतु संस्तुति की जायेगी ।इनके स्थान पर सतीश चन्द्र त्रिवाठी खण्ड विकास अधिकारी , चन्दौली के पद पर तैनात किया गया ।

 साभार -जिला सूचना कार्यालय चंदौली द्वारा प्रसारित

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.