Varanasi News |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बीजेपी ने आयोजित किया रक्त दान शिविर

Varanasi News |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बीजेपी ने आयोजित किया रक्त दान शिविर

भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में शहरी क्षेत्र के तीनों विधानसभाओं  के लोगों के साथ भाजयुमों के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया|

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शहरी क्षेत्र के तीनों विधानसभाओं  के लोगों के साथ भाजयुमों के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

शहर उत्तरी विधानसभा की ओर से राज्य कर्मचारी कल्याण बीमा निगम पांडेयपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के प्रभारी महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी तथा भाजयुमो महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल की देखरेख में रक्तदान किया गया।

रक्तदान शिविर में पहुंचे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रमाण पत्र पाने वाले में मोहित शुक्ला, सतीश वर्मा, अमित जायसवाल, सूरज चौबे आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

इस दौरान वाराणसी डीएम ने कहा कि रक्तदान सामाजिक सेवा के साथ-साथ लोगों के जीवन को बचाने का महान कार्य है। एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। 

वहीं इसी तरह शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक डाॅ नीलकंठ तिवारी, काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की देखरेख में लहुराबीर स्थित आईएमए बिल्डिंग में रक्तदान किया गया।

 यहां रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को आईएमए सचिव डॉ राजेश्वर नारायण सिंह, काशी क्षेत्र अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र दिया।


रक्तदान करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता इंद्रेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के सपनों को पूरा करने में मेरा भी एक गिलहरी का प्रयास है।रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य कुछ भी नहीं है।
 इधर, कैंट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में शामिल होकर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भी रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया । शिविर में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा भी मौजूद रहे।


प्रदेश के आयुष खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर दयाशंकर मिश्र ’दयालू’ ने रक्तदान कर कहा कि नए भारत के शिल्पकार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का आज जन्मदिन है । जिसे हम कार्यकर्ता समाज की सेवा करके मना रहे हैं। 

इसी के तहत रक्तदान का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें मैंने व मेरे साथियों ने रक्तदान कर जनमानस की भलाई के लिए एक छोटा सा प्रयास किया। प्रधानमंत्री हम कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक और अभिभावक हैं। और ये उनके सद्कर्म की शक्तियां ही हैं, जिसने उन्हें राष्ट्रीय ही नहीं वैश्विक नेता बनाया है।

इसी क्रम में काशी विद्यापीठ ब्लाॅक पर भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को बिस्किट और साफ्ट ड्रिंक भी दिया गया।

 शिविर में जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा राम प्रकाश सिंह उर्फ वीरू सिंह, डंपी तिवारी, ज्ञान यदुवंशी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.